भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 67वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मैच में रविवार को विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 67वां और वनडे विश्व कप में 7वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 75 गेंदों में पूरा किया। भारत को महज 2 रन पर 3 झटके लगने के बाद कोहली ने विकेट पर समय बिताते हुए पारी को आगे बढ़ाया और फिर अर्धशतक जड़ा। आइए कोहली की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही कोहली की पारी और साझेदारी
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 2 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयष अय्यर पवेलियन लौट गए थे। इस मुश्किल घड़ी में कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर न केवल पारी को संभाला, बल्कि भारत को जीत की दहलीज पर भी पहुंचा दिया। वह अपनी 116 गेंदों की पारी में 5 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।
कोहली-राहुल के बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड
कोहली और राहुल ने साझेदारी का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उनके बीच हुई 165 रन की साझेदारी विश्व कप में चौथे या उससे नीचे के किसी भी विकेट के लिए भारत की दूसरी बड़ी साझेदारी बन गई। सबसे बड़ी साझेदारी का यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना (196* बनाम जिम्बाब्वे, ऑकलैंड 2015) के नाम दर्ज है। तीसरी बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विनोद कांबली और नवजोत सिंह सिद्धू (142 बनाम जिम्बाब्वे, कानपुर 1996) के नाम है।
वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम
इस पारी के साथ अब कोहली के नाम वनडे में गैर ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा 113 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने संगाकारा (112) को पछाड़ा है। पोंटिंग (109) तीसरे और जैक्स कैलिस (102) चौथे नंबर पर हैं। इसी तरह कोहली विश्व कप में भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने और रोहित शर्मा ने 9-9 बार ऐसा किया है। पहले पायदान पर सचिन (21) हैं।
नंबर-3 पर 11,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
कोहली ने अपनी साहसिक पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। वह भारत के लिए नंबर-3 पर खेलते हुए 11,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। एक बल्लेबाजी क्रम पर सर्वाधिक वनडे रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 2 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 13,685 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 12,662 रन बनाए थे। कुमार संगाकारा ने नंबर-3 पर 9,747 रन बनाए थे।
वनडे और टी-20 प्रारूप की ICC प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक रन कोहली के नाम
कोहली ने वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर कुल 64 पारियों में 2,785 रन बना लिए हैं। उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने समिति ओवर प्रारूप में ICC की प्रतियोगिताओं में 58 पारियों में 2,719 रन बनाए थे। इस सूची में भारतीय कप्तान रोहित तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 64 पारियों में 2,422 रन बनाए हुए हैं। ऐसे में कोहली लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार और रिकॉर्ड्स से भरा रहा है। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 282 वनडे की 270 पारियों में करीब 57.50 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 13,168 रन बना चुके हैं। वह अब तक 47 शतक के साथ 67 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस फॉर्मेट में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।