भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली ने लगाया 65वां वनडे अर्धशतक, रिकी पोंटिंग से निकले आगे
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया है। कोहली ने 72 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहे। यह वर्तमान सीरीज में उनका पहला अर्धशतक है। कुल मिलाकर उन्होंने वनडे करियर का 65वां अर्धशतक लगाया है। उन्होंने वनडे अर्धशतकों के मामले में मोहम्मद युसुफ (64) और अरविंद डिसिल्वा (64) को पीछे छोड़ा है।
पोंटिंग से आगे निकले कोहली
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। पारी का 47वां रन बनाते ही उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों में रनों के मामले में रिकी पोंटिंग (2,164) को पीछे छोड़ दिया। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 59 वनडे 6 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 2,164 रन बनाए हैं। कोहली के अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे में लगभग 53 की औसत से 2,172 रन हो गए हैं।
ऐसा रहा है कोहली का करियर
497 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके कोहली अब तक 25,322 रन बना चुके हैं। उन्होंने 108 टेस्ट में 8,416 रन बनाए हैं जिसमें 28 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। 274 वनडे में उन्होंने 12,898 रन बनाए हैं जिसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 4,008 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे और टी-20 में उनका औसत 50 से अधिक का है।