विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर आराम क्यों नहीं लिया? कप्तान ने खुद बताई वजह
क्या है खबर?
सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो गई। हालांकि, वेस्टइंडीज रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में विराट ने बताया कि क्यों उन्हें इस दौरे पर आराम नहीं मिला।
बता दें कि इस दौरे पर सीमित ओवर की क्रिकेट में तेज़ गेदंबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। लेकिन पहले ऐसी खबरें थी कि बुमराह को साथ-साथ कोहली को भी सीमित ओवर में रेस्ट मिल सकता है।
आइये जानते हैं कि कोहली ने क्या कुछ कहा।
प्रेस कांफ्रेंस
किसी ने आराम के लिए बात नहीं की- कोहली
कोहली ने कहा कि पूर्व फिजियो या ट्रेनर या बोर्ड के किसी भी व्यक्ति ने उनसे आराम के बारे में कोई बात नहीं की।
उन्होंने कहा, "हमारा आराम का समय रिकार्ड पर रहता है। बोर्ड को दिये गए ई-मेल पर सब रहता है। मुझे नहीं पता कि क्या रिपोर्ट बनाई गई। जब तक फिजियो या ट्रेनर मुझे नहीं बताता, मुझे नहीं पता। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं को क्या ई-मेल भेजा गया, क्योंकि मुझसे आराम के लिये नहीं कहा गया।"
बातचीत
एक या दो प्रदर्शन के आधार पर मध्यक्रम की गलत आलोचना हुई- कोहली
कोहली ने कहा कि विश्व कप के बाद यह एक नई शुरुआत होगी। साथ ही कोहली ने स्वीकार किया कि टीम को अभी मध्यक्रम को मज़बूत करना है। कोहली ने यह भी माना कि एक या दो प्रदर्शन के आधार पर मध्यक्रम की गलत आलोचना हुई।
उन्होंने कहा, "यह हालात पर आधारित है। कभी आप कहते हैं कि आपके पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शीर्षक्रम है, जिससे मध्यक्रम को ज्यादा मौके नहीं मिलते। कभी आप सीधा मध्यक्रम को दोष देते हैं।"
बातचीत
अभी मिडिल ऑर्डर को जज करना गलत होगा- कोहली
विश्व कप में भारत के टॉप ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जैसे ही मिडिल ऑर्डर के जिम्मेदारी लेने का वक्त आया, तो वे बुरी तरह से फ्लॉप हो गए।
हालांकि, इस पर कोहली ने मिडिल ऑर्डर का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "अगर मैं एक मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज़ हूं और मुझे कभी-कभी बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो सिर्फ एक मौके पर मैं सबकुछ नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि अभी मिडिल ऑर्डर को जज करना गलत होगा।"
जानकारी
वेस्टइंडीज से पहले US गई है भारतीय टीम
बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत US से होगी। पहले भारतीय टीम फ्लोरिड में टी-20 सीरीज के पहले दो मैच खेलेगी। इसके बाद आखिरी टी-20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज जाएगी।
शेड्यूल
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी-20- 3 अगस्त (फ्लोरिडा)।
दूसरा टी-20- 4 अगस्त (फ्लोरिडा)।
तीसरा टी-20- 6 अगस्त (गयाना)।
पहला वनडे- 8 अगस्त (गयाना)।
दूसरा वनडे- 11 अगस्त (त्रिनिदाद )।
तीसरा वनडे- 14 अगस्त (त्रिनिदाद )।
पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक (एंटीगुआ)।
दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक (जमैका)।