2011 विश्वकप फाइनल के अलावा इस मैच को कोहली ने बताया अपना सबसे यादगार
भारतीय कप्तान विराट कोहली 11 सालों से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और अनगिनत बार उन्होंने भारत को जीत दिलाई है। नेशनल टीम के साथ कई अहम मैच जीत चुके कोहली के लिए अपना बेस्ट मैच चुनना ज़्यादा कठिन नहीं रहा। उन्होंने 2011 विश्वकप फाइनल को अपना बेस्ट मैच बताया है, लेकिन इसे हटा दिया जाए तो एक और मैच है जिसे वह अपने लिए यादगार मानते हैं।
2016 टी-20 विश्वकप का यह मैच कोहली के लिए यादगार
कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, "2011 विश्वकप फाइनल के अलावा महत्व और माहौल के हिसाब से मेरा सबसे यादगार मैच 2016 टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया क्वार्टर फाइनल मुकाबला है।"
कोहली ने खेली थी उस मैच में अदभुत पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 160 रनों का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आठवें ओवर तक 49 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, नंबर तीन पर कोहली ने 51 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली। कोहली की पारी की बदौलत भारत ने पांच गेंदे शेष रहते छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।
2011 विश्वकप फाइनल में भी युवा कोहली ने दिया था अहम योगदान
2011 विश्वकप फाइनल भले ही कोहली के लिए सबसे ज़्यादा यादगार है, लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन 2016 टी-20 विश्वकप के मैच जैसा नहीं था। हालांकि, कोहली ने भारत को फाइनल जिताने में अहम योगदान निभाया था। 275 के स्कोर का पीछा कर रही भारत ने 31 के स्कोर पर ही सचिन और सहवाग के विकेट गंवा दिए थे। कोहली ने 35 रन बनाए और गंभीर के साथ 83 रन जोड़कर पारी को संभाला।
मानसिक संतुलन सही रखने पर रहता है फोकस- कोहली
कोहली ने उसी शो पर कहा कि वह नेट्स पर घंटों प्रैक्टिस करने की बजाय अपना मानसिक संतुलन सही रखने पर ज़्यादा ध्यान देते हैं। उन्होंने आगे कहा, "एक बार मेरा दिमाग सही फ्रेम में हो और मैं खुद को सकारात्मक रख रहा हूं, जिंदगी में आगे की तरफ बढ़ रहा हूं तो मैं जब भी गेम में वापसी करूंगा तो मुझे पता है कि मैं वहीं से दोबारा शुरु करने के लिए बेहतरीन स्थिति में रहूंगा।"
महान बल्लेबाज बन चुके हैं कोहली
कोहली इस समय तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज और वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह भारत को सबसे ज़्यादा 33 टेस्ट जिताने वाले कप्तान भी बन चुके हैं। कोहली ने वनडे में 11,867, टेस्ट में 7,240 और टी-20 में सबसे ज़्यादा 2,794 रन बनाए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं।