ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली टॉप पर बरकरार, रहाणे को हुआ नुक्सान
क्या है खबर?
विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला नवंबर में खेला था, लेकिन फिर भी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में उनका जलवा कायम है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी किए गए ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली अपनी टॉप पोजीशन बचाने में कामयाब रहे हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो भारत के तीन गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं।
आइए जानते हैं इस रैंकिंग में टॉप पर काबिज खिलाड़ियों के बारे में।
बल्लेबाज
कोहली नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज
विराट कोहली ने लगातार अपने नंबर वन स्पॉट को बचाने में सफलता हासिल की है। 928 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ कोहली पहले स्थान पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (911) और मार्नस लाबुशेन (827) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
टॉप-10 में कोहली के अलावा दो अन्य भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे हैं।
पुजारा छठे स्थान पर बरकरार हैं तो वहीं रहाणे एक स्थान के नुकसान के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाज
टॉप-10 में शामिल हैं तीन भारतीय गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 904 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं।
टॉप-10 में भारत के तीन गेंदबाज शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह 794 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं।
बुमराह इस लिस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं।
रविचंद्रन अश्विन (772) आठवें स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी (771) को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर
होल्डर अब भी नंबर वन ऑलराउंडर
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 473 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ अभी भी नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बने हुए हैं।
टॉप-10 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं।
रविंद्र जडेजा 406 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है।
308 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ अश्विन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
फायदा
इन खिलाड़ियों को मिला फायदा
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में अच्छी बल्लेबाजी की थी।
इसका फायदा उन्हें ताजा रैंकिंग में मिला है। डि कॉक ने दो स्थान की छलांग लगाई है और 11वें स्थान पर आ गए हैं।
इंग्लैंड के मार्क वुड ने 19 स्थान की छलांग लगाई है तो वहीं ओली पोप को छह स्थान का फायदा हुआ है।
एनरिच नोर्ट्जे को भी 20 पायदान का फायदा हुआ है।