ICC टेस्ट रैंकिंग: विलियमसन को पीछे छोड़ टॉप-3 में पहुंचे मार्नस लाबुशेन, विराट की बादशाहत बरकरार
क्या है खबर?
बुधवार को इस साल पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग जारी की। ICC की बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।
ताज़ा रैंकिंग में किंग कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद स्टीव स्मिथ से काफी आगे निकल गए हैं। वहीं, ICC की जारी ताज़ा रैंकिंग में स्मिथ के हमवतन मार्नस लाबुशेन को बड़ा फायदा हुआ है।
लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
नंबर 1 व 2
स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे निकल गए विराट कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 63 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ अब ताज़ा रैंकिंग में विराट कोहली से 17 प्वाइंट पीछे हो गए हैं।
हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की इस सीरीज़ में स्मिथ 42.80 की औसत से सिर्फ 214 रन ही बना सके। अपने इस प्रदर्शन के कारण स्मिथ 911 अंको के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।
वहीं, किंग कोहली 928 अंको के साथ ताज़ा रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं।
नंबर 3
लाबुशेन को मिला शानदार प्रदर्शन का ईनाम
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 215 और दूसरी पारी में 59 रन बनाने वाले लाबुशेन को अपने शानदार प्रदर्शन का ईनाम बखूबी मिला।
लाबुशेन ICC की ताज़ा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विलियमसन जहां 814 अंको के साथ चौथे नंबर पर हैं, वहीं लाबुशेन 827 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे और अजिंक्य रहाणे 9वें नंबर पर हैं।
जानकारी
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज़
टॉप-10 बल्लेबाज़- विराट कोहली (928), स्टीव स्मिथ (911), मार्नस लाबुशेन (827), केन विलियमसन (814), डेविड वॉर्नर (793), चेतेश्वर पुजारा (791), बाबर आज़म (767), जो रूट (761), अजिंक्य रहाणे (759) और बेन स्टोक्स (708)।
गेंदबाज़ों की रैंकिंग
टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंचे न्यूजीलैंड के नील वैगनर
न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम मिला।
वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए। वैगनर अब ICC की ताज़ा गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 852 अंको के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस 904 अंको के साथ ताज़ा रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं।
जानकारी
ICC टॉप-10 गेंदबाजों की रैंकिंग में हैं तीन भारतीय गेंदबाज
टॉप-10 गेंदबाज़- पैट कमिंस (904), नील वैगनर (852), जेसन होल्डर (830), कगीसो रबाडा (821), मिचेल स्टार्क (796), जसप्रीत बुमराह (794), जेम्स एंडरसन (791), वर्नोन फिलांडर (786), आर अश्विन (772) और मोहम्मद शमी (771)।