रविंद्र जडेजा के विवादित रन आउट पर भड़के विराट कोहली, कही ये बात
चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया। हार के अलावा एक और घटना मैच के दौरान हुई जिसने भारतीय कप्तान विराट कोहली के गुस्से को बढ़ाने का काम किया। भारत की बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा को अजीब ढंग से रन आउट करार दिया गया। जडेजा को रन आउट देने के मामले पर कोहली ने कड़ी नाराजगी जताई है।
नाटकीय रूप से रन आउट करार दिए गए थे जडेजा
भारतीय पारी के 48वें ओवर में जडेजा तेजी से रन चुराने की कोशिश कर रहे थे और विंडीज फील्डर ने डायरेक्ट हिट लगाया। खिलाड़ियों द्वारा अपील करने के बाद अंपायर ने जडेजा को नॉट आउट दिया और उन्होंने तीसरे अंपायर को भी रेफर नहीं किया। मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर जडेजा को क्रीज से दूर देखकर विंडीज खिलाड़ियों ने विरोध जताया और फिर थर्ड अंपायर की मदद से उन्हें आउट करार दिया गया।
मैदान के बाहर बैठे लोग फील्ड का खेल नहीं चला सकते- कोहली
मैच समाप्त होने के बाद कोहली ने जडेजा के विवादित रन आउट मामले पर बात की और साफ किया कि जो भी हुआ वह सही नहीं था। कोहली ने कहा, "यह साधारण है। फील्डर्स ने अपील की और अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। बाहर बैठे लोग यह निर्धारित नहीं कर सकते कि फील्ड पर क्या हो। मेरे ख्याल से ऐसा ही हुआ।" भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि रेफरी और अंपायर्स को इसे देखना चाहिए।
पोलार्ड ने किया इस निर्णय का समर्थन
वेस्टइंडीज के कप्तान केरान पोलार्ड का इस मामले को लेकर विचार अलग है और उनके मुताबिक अंत में लिया गया सही निर्णय ही मैटर करता है। पोलार्ड ने कहा, "मेरे लिए अंत में लिया गया सही निर्णय ही मैटर करता है जो कि महत्वपूर्ण है। हमने अपील की और अंपायर ने उस समय इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अंत में सही निर्णय लिया गया।"
हेटमायर और होप की बदौलत वेस्टइंडीज ने जीता पहला मुकाबला
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। श्रेयस अय्यर (70) और रिषभ पंत (71) की बदौलत भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज को भी शुरुआत में ही झटका लगा, लेकिन शिमरॉन हेटमायर ने 106 गेंदों में 139 रनों की आक्रामक पारी खेली। शे होप ने नाबाद 102 रन बनाए और इनकी 218 रनों की साझेदारी ने वेस्टइंडीज को मुकाबला जिता दिया।