विराट कोहली का USA में रहा है बेहद खराब प्रदर्शन, जानिए हैरान कर देने वाले आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है। टीम सुपर-8 में जगह बना चुकी है। हालांकि, टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब तक लय में नजर नहीं आए हैं। USA क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में तो वह खाता खोले बिना पहली गेंद पर ही आउट हो गए। अब तक खेले गए 3 मुकाबले में वह सिर्फ 5 रन बनाए हैं। आइए USA में उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में कुछ ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने टी-20 विश्व कप 2024 में पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस मैच में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। मार्क अडायर की गेंद पर कोहली कैच दे बैठे थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नसीम शाह की गेंद पर वह कवर प्वाइंट पर कैच दे बैठे थे। USA के खिलाफ सौरभ नेत्रावलकर ने कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया।
USA में सिर्फ 11.33 की औसत से रन बनाते हैं कोहली
कोहली का USA में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने यहां सिर्फ 11.33 की औसत से बल्लेबाजी की है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए केवल 16, 19, 28, 1, 4 और 0 के स्कोर बनाए हैं। USA के खिलाफ कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए। कोहली की औसत किसी भी अन्य देश में 15 से कम (कम से कम 3 पारी) नहीं रही है।
टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली इस बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2012 के टी-20 विश्व कप में खेला था। उन्होंने अब तक 30 मैच खेले हैं और इसकी 28 पारियों में 67.41 की औसत से 1,146 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 130.52 की रही है। उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा है।
कैसा रहा है कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने पहला मुकाबला साल 2010 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 120 मैच खेले हैं। इसकी 112 पारियों में 49.90 की औसत से 4,042 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 37 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन रहा है। कोहली 31 मुकाबलों में नाबाद भी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ कोहली ने सबसे ज्यादा रन (794) बनाए हैं।