
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 100वां मैच खेलने के लिए तैयार हैं विराट कोहली, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2022 के लिए टीम की घोषणा की थी, जिसमें विराट कोहली की वापसी हुई है।
वह इंग्लैंड दौरे पर आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे और इसके बाद से उन्हें आराम दिया गया था।
कोहली ने अब तक 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में होने वाला मैच उनके करियर का 100वां मैच होगा।
इस बीच उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सर्वाधिक रन वाले खिलाड़ी हैं कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 99 मैचों में 50.12 की औसत से 3,308 रन बनाए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ रोहित (3,487) और मार्टिन गुप्टिल (3,446) हैं।
कोहली ने अब तक 30 अर्धशतक लगाए हैं और वह इस प्रारूप में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
उपलब्धि
100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे कोहली
कोहली 100 या अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बन जाएंगे। इसके अलावा वह इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन जाएंगे। बता दें रोहित शर्मा ने अब तक 132 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जो विश्व में सबसे अधिक हैं।
कोहली ने जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने अपने 100 टी-20 मैचों पूरा करने में लगभग 12 साल लग जाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिकॉर्ड्स
एशिया कप में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली
कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 299 चौके लगाए हैं और वह आगामी एशिया कप में 300 चौके भी पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी होंगे।
कोहली ने अब तक 93 छक्के लगाए हैं। वह छक्कों का शतक पूरा कर सकते हैं।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 3,500 रनों का आंकड़ा भी छू सकते हैं। उन्हें फिलहाल 192 रनों की दरकार है।
जानकारी
फिंच से आगे निकल सकते हैं कोहली
कोहली ने अपने टी-20 करियर में अब तक 10,626 रन बनाए हैं। वह टी-20 प्रारूप में रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (10,699) को पीछे छोड़कर पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।