क्या विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट में लेंगे हिस्सा?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका।
अब भारत को इस साल इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि कोहली इस टेस्ट सीरीज की तैयारियों के क्रम में काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
IPL 2025 के ठीक बाद इंग्लैंड में काउंटी खेल सकते हैं कोहली
रिपब्लिक वर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का समापन 25 मई को होना है। इसके बाद 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है।
ऐसे में IPL के समापन के ठीक बाद कोहली काउंटी क्रिकेट के लिए इंग्लैंड की उड़ान भर सकते हैं।
ऐसे में उन्हें वहां की परिस्थितियों में ढलने में अतिरिक्त समय मिल सकेगा।
मुश्किल
कोहली का काउंटी क्रिकेट में भाग लेना है बहुत मुश्किल
काउंटी चैंपियनशिप 2025 के पहले राउंड के मुकाबलों की शुरुआत 4 अप्रैल से हो जाएगी।
इस क्रम में चैंपियनशिप का सातवां राउंड 16 मई से शुरू होगा और इस समय IPL के अहम मैच खेले जा रहे होंगे।
इसके बाद आठवां राउंड 23 मई से और नौवां राउंड 22 जून से शुरू होगा।
इसलिए कोहली को काउंटी क्रिकेट के सिर्फ 2 मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए भी IPL 2025 के कई मैचों से बाहर होना पड़ेगा।
पूर्व बयान
संजय मांजरेकर भी कोहली को काउंटी में खेलने का दे चुके हैं सुझाव
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी कोहली और रोहित शर्मा को काउंटी क्रिकेट में खेलने का सुझाव दे चुके हैं।
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, "अगली सीरीज कोहली के लिए आसान नहीं होने वाली है, यह कमोबेश वैसी ही होगी। ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग करने वाली गेंदें होंगी। लेकिन अगर रोहित और कोहली दोनों खेलना जारी रखना चाहते हैं और चयनकर्ता उनका समर्थन करना चाहते हैं, तो मैं चाहूंगा कि वे दोनों काउंटी क्रिकेट खेलें।"
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा रहा था कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाकर सीरीज की अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद वह निरंतर रन बनाने में सफल हुए।
उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 23.75 की औसत के साथ 190 रन बनाए।
इस बीच उस शतक के अलावा कोई अर्धशतक नहीं लगा सके थे।
वह लगातार एक ही तरह से आउट हो रहे थे और उनकी सीरीज में खूब आलोचना हुई थी।