हेडन ने विराट को क्यों बताया रोहित से बेहतर कप्तान? जानिए तुलनात्मक आंकडे
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 167.2 ओवर में 480 रन बना दिए। इस पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने तो यहां तक कह दिया कि टीम को विराट कोहली की कप्तानी की जरूरत है।
मैथ्यू हेडन ने क्या कहा?
हेडन ने मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए कहा, "भारतीय टीम कप्तान के तौर पर कोहली की कमी महसूस कर रही है। उनकी रणनीति एकदम पॉइंट पर होती थी। रोहित की कप्तानी कुछ खास नहीं है, वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए।" उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 21 चौके लगाए। कैमरून ग्रीन ने 170 गेंद में 114 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 18 चौके भी लगाए।
कप्तान के तौर पर कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन?
रोहित ने अब तक 6 टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उन्हें 4 मैच में जीत मिली है और 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित ने कप्तान के तौर पर 39.25 की औसत से 314 रन बनाए हैं। रोहित जब टीम के कप्तान नहीं थे तब उन्होंने 43 टेस्ट मुकाबलों में 46.87 की औसत से 3,047 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए थे।
कप्तान के तौर पर कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है और 40 मुकाबलों में टीम को जीत मिली। 17 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उनकी कप्तानी में 11 मैच टीम ने ड्रॉ खेला। कोहली ने कप्तान के तौर पर 68 मैच में 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए हैं। बतौर खिलाड़ी उन्होंने 40 टेस्ट मैच में 36.96 की औसत से 2,366 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी लगाए हैं।
सीरीज में 2-1 से आगे है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। पहले 2 टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिली। तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया जहां भारतीय टीम को हार मिली। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन स्टम्प्स तक रोहित (17) और शुभमन गिल (18) क्रीज पर बने हुए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए थे। अगर ये मैच भारत जीत लेता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच जाएगा।