Page Loader
टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने लिया विव रिचर्ड्स का इंटरव्यू, पूछा- कैसे बने महान बल्लेबाज?

टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने लिया विव रिचर्ड्स का इंटरव्यू, पूछा- कैसे बने महान बल्लेबाज?

Aug 22, 2019
01:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। टी-20 और वनडे सीरीज में मात देने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें मेजबानों को टेस्ट सीरीज में शिकस्त देने पर रहेंगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का इंटरव्यू लिया। BCCI ने ट्विटर पर इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया है।

बातचीत

'कई बार आपका जुनून दर्शकों को गुस्से की तरह लगता है'

वीडियो में विराट कोहली वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स से पूछते हैं कि जब आप मैदान पर जाते थे, तो आपके सामने क्या चुनौतियां हुआ करती थी? रिचर्ड्स ने कहा, "मैंने हमेशा महसूस किया कि मैं प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी अच्छा था और मैं अपने आप को सबसे अच्छे तरीके से व्यक्त करना चाहता था। लेकिन कई बार आपका जुनून दर्शकों को गुस्से की तरह लगता है और वह कहते हैं 'क्यों वे इतने गुस्से में हैं?"

विश्वास

मुझे विश्वास था कि मैं योद्धा हूं- विव रिचर्ड्स

विव रिचर्ड्स बिना हेल्मेट के ही गेंदबाजों की धुलाई करते थे। कोहली ने जब इस बारे में उनसे पूछा कि जब आप पवेलियन से पिच तक बिना हेल्मेट के जाते थे तो आपके मन में क्या चल रहा होता था? रिचर्ड्स ने कहा, "मुझे विश्वास था कि मैं योद्धा हूं। यह अभिमानी लग सकता है, लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मैं एक ऐसे खेल में शामिल था जिसे मैं जानता था और मैंने हर बार खुद को समर्थन दिया।"

बातचीत

मुझे कैप पहनकर खेलने में गर्व महसूस होता था- रिचर्ड्स

बिना हेटमेट बल्लेबाजी करने पर विव रिचर्ड्स ने आगे कहा, "मैंने हेलमेट पहनने की कोशिश की, लेकिन मुझे यह थोड़ा असहज लगा। मुझे हमेशा लगता था कि जो मैरून कैप मुझे दी गई है, वहीं सर्वश्रेष्ठ है। मुझे उस कैप को पहनकर खेलने में बहुत गर्व महसूस हुआ।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे मन ने हमेशा कहा कि यही अच्छा है। मेरा मानना था कि अगर मुझे चोट लगती है, तो यह भगवान की मर्जी होगी। मैं जीवित रहूंगा।"

वीडियो

खिलाड़ी की चोट पर कोहली और रिचर्ड्स ने व्यक्त किए अपने-अपने विचार

वीडियो में विराट कोहली ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ी के लिए यह काफी मुश्किल होता कि वह हमेशा सोचता रहे कि मैं चोटिल हो सकता हूं। इससे अच्छा तो यह होगा कि वह चोटिल ही हो जाए। इसके बाद विव रिचर्ड्स ने कहा, "अगर आप बल्लेबाज हैं, तो आपको चोट लग सकती है। यह खेल का एक हिस्सा है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप वापसी कैसे करते हैं।"

ट्विटर पोस्ट

BCCI ने पोस्ट किया विव रिचर्ड्स का इंटरव्यू

करियर

वेस्टइंडीज के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं विव रिचर्ड्स

1974 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विव रिचर्ड्स के नाम वेस्टइंडीज के लिए 15,000 से ज्यादा रन और 150 विकेट हैं। रिचर्ड्स के नाम टेस्ट क्रिकेट के 121 मैचों में 50.24 की औसत से 8,540 रन हैं। जिसमें 24 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 187 मैचों में रिचर्ड्स के नाम 5,640 रन हैं। टेस्ट में रिचर्ड्स के नाम 32 और वनडे में 118 विकेट भी हैं।