विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लेते हैं 11 करोड़ रुपये, ताजा रिपोर्ट में हुआ खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं। बड़े-बड़े ब्रांड कोहली से विज्ञापन कराना चाहते हैं। ऐसे में कोहली ब्रांड एंडोरर्स से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। हॉपर HQ की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपये शुल्क लेते हैं। सबसे ज्यादा शुल्क क्रिस्टियानो रोनाल्डो 26.7 करोड़ और लियोनल मेसी 21.5 करोड़ लेते हैं।
कोहली के इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन फॉलोअर्स
विराट के इंस्टाग्राम पर 25.60 करोड़ फॉलोअर्स हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। सूची में दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा 8.8 करोड़, तीसरे पर श्रद्धा कपूर 8.2 करोड़, चौथे पर आलिया भट्ट 7.87 करोड़, और 5वें पर नरेंद्र मोदी 7.74 करोड़ फॉलोअर्स हैं। दुनिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स 59.9 करोड़ रोनाल्डो के हैं। सूची में दूसरे नंबर पर स्टार फुटबॉल मेसी 48.2 करोड़ हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने अपने करियर के अब तक 111 टेस्ट की 187 पारियों में 49.29 की औसत और 55.23 की स्ट्राइक रेट से 8,676 रन बनाए हैं। उन्होंने 275 वनडे की 265 पारियों में 57.32 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 12,898 रन जड़े हैं। इसके अलावा 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 29, वनडे में 46 और टी-20 में 1 शतक लगाया है।