इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने पूरे किए 12 साल, जानें उनके 12 से ज्यादा बड़े रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं। 2008 में कोहली ने श्रीलंका के दांबुला में 18 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। अपने अब तक के सफर में कोहली ने खुद को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बनाया है। 12 साल पूरे होने पर एक नजर डालते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 12 बड़े रिकॉर्ड्स पर।
तीनो फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा का औसत, वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। कोहली का वनडे में 59.34, टेस्ट में 53.63 और टी-20 में 50.8 का औसत है। 248 वनडे खेल चुके कोहली अब तक 43 शतक लगा चुके हैं और वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके पास सचिन तेंदुलकर (49) को सबसे ज़्यादा शतक के मामले में पीछे छोड़ने का मौका है।
टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान और बल्लेबाज हैं कोहली
दिसंबर 2016 में भारत के टेस्ट कप्तान बनने वाले कोहली की कप्तानी में भारत ने 55 में से 33 टेस्ट जीते हैं। वह सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। कोहली ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज़ जीतकर रिकी पोंटिंग के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सात दोहरे शतक लगाए हैं और सभी कप्तान रहते हुए लगाए हैं। वह कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
वनडे और टेस्ट में रन और औसत के मामले में कोहली के रिकॉर्ड्स
वनडे में 11,867 रन बना चुके कोहली एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर वह वनडे में दुनिया के छठे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 7,240 टेस्ट रन के साथ एक्टिव क्रिकेटर्स में कोहली तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 50 से ज़्यादा वनडे खेलने वाले बल्लेबाजों में कोहली वनडे में सबसे ज़्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं।
टेस्ट में सबसे ज़्यादा और वनडे में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
कप्तान के तौर पर कोहली ने 55 टेस्ट मैचों में 61.21 की औसत के साथ 5,142 रन बनाए हैं। वह कप्तान के तौर पर भारत के लिए सबसे ज़्यादा और विश्व के छठे सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वनडे में कप्तान के तौर पर 89 मैचों में कोहली ने 74.59 की औसत के साथ 5,147 रन बनाए हैं। वह मोहम्मद अजहरुद्दीन (175 मैच, 5,243 रन) और एमएस धोनी (200 मैच, 6,641 रन) से पीछे हैं।
वनडे और टेस्ट में विश्व के दूसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले कप्तान
टेस्ट में कोहली ने कप्तान के तौर पर 20 शतक लगाए हैं और दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले कप्तान हैं। ग्रीम स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 109 टेस्ट में सबसे ज़्यादा 25 शतक लगाए हैं। कप्तान के तौर पर कोहली ने वनडे में 21 शतक लगाए हैं। रिकी पोंटिंग ने 230 वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा 22 शतक लगाए हैं।
टी-20 में सबसे ज़्यादा रन और अन्य रिकॉर्ड्स
82 टी-20 खेल चुके कोहली (2,794) सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली (56 पारी) सबसे तेज 2,000 टी-20 इंटरनेशनल बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने (27 पारी) सबसे तेज 1,000 रन भी पूरे किए थे, लेकिन बाबर आजम (26 पारी) ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 24 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह कप्तान (1,137) के तौर पर भारत के लिए सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।