Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट: कोहली ने पूरे किए 8,000 टेस्ट रन, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/BCCI

भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट: कोहली ने पूरे किए 8,000 टेस्ट रन, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 04, 2022
01:03 pm

क्या है खबर?

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने 38 रन बनाते ही इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है। कोहली जब मैदान में आए थे तब भारत ने 80 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। आइए जानते हैं कोहली ने क्या रिकॉर्ड्स बनाए।

ट्विटर पोस्ट

कोहली ने पूरे किए 8,000 टेस्ट रन

रिकॉर्ड

पांचवें सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बने कोहली

कोहली पांचवें सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। कोहली ने टेस्ट की 169वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। सचिन तेंदुलकर (154 पारी) सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय हैं। वह विश्व में दूसरे सबसे तेज 8,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ (158 पारी), वीरेन्द्र सहवाग (160 पारी) और सुनील गावस्कर (166 पारी) के नाम भी दर्ज हैं।

उपलब्धि

पहले 100 टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय हैं कोहली

अपने 100वें टेस्ट में 8,000 रन पूरे करने वाले कोहली 100वें टेस्ट तक पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय भी बने हैं। भारत के लिए पहले 100 टेस्ट में सबसे अधिक रन द्रविड़ (8,553) ने बनाए हैं। कोहली ने 100 टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं जबकि द्रविड़ ने 22 ही शतक लगाए थे। पहले 100 टेस्ट में गावस्कर और सचिन ने संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे अधिक 30-30 शतक लगाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

कोहली अपने 100वें टेस्ट में 8,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और केवल दूसरे क्रिकेटर बने हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अपने 100वें टेस्ट में ही 8,000 रन पूरे किए थे।

प्रदर्शन

कोहली ने खेली 45 रनों की पारी

कोहली ने 45 रनों की अपनी पारी के दौरान पांच चौके लगाए और टेस्ट क्रिकेट में अपने 900 चौके भी पूरे किए। 901 चौकों के साथ अब वह सर्वाधिक टेस्ट चौकों के मामले में सौरव गांगुली (900) से आगे निकल गए हैं। कोहली ने अपनी पारी में 76 गेंदों का सामना किया और तीसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी (58) के साथ 90 रनों की अहम साझेदारी की।