ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में कोहली रच सकते हैं इतिहास, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू होने वाले सीरीज़ के चौथे और आखिरी टेस्ट में भारतीय कप्तान कोहली इतिहास रच सकते हैं। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत 2-1 की बढ़त बना चुका है। ऐसे में विराट सिडनी में होने वाले सीरीज़ के चौथे टेस्ट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आपको बता दें कि चौथे टेस्ट में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है।
सिडनी में दादा को पछाड़ सकते हैं कोहली
ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में हराकर कोहली विदेश में टेस्ट मैच जीतने के मामले में सौरव गांगुली को पछाड़ सकते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विदेश में 11 टेस्ट मैच जीते हैं। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर विराट ने गांगुली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। ऐसे में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में भी धूल चटाती है तो कोहली विदेश में टेस्ट मैच जीतने के मामले में गांगुली को पछाड़ देंगे।
सिडनी टेस्ट ड्रा होने पर भी कोहली रच देंगे इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ का चौथा टेस्ट अगर ड्रा भी होता है तो भारतीय कप्तान कोहली टेस्ट सीरीज़ जीत कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेंगे। ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में भारतीय टीम अपनी 12वीं टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। इस सीरीज़ से पहले 11 सीरीज़ में 8 बार भारतीय टीम को हार मिली। वहीं तीन टेस्ट सीरीज़ ड्रा रही थी। अबतक सिर्फ तीन भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ ड्रा करा चुके हैं।
पूर्व कप्तान पटौदी को भी पछाड़ सकते हैं कोहली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में अगर भारतीय टीम जीत प्राप्त करती है तो कोहली एशिया के बाहर किसी एक टेस्ट सीरीज़ में तीन टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अबतक सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ही ऐसा कर चुके हैं। मंसूर अली खान पटौदी ने 1967-68 में न्यूज़ीलैंड को उसी के घर में 3-1 से टेस्ट सीरीज़ हराई थी।
इस खास रिकॉर्ड को भी कोहली अपने नाम कर सकते हैं
भारतीय कप्तान कोहली अगर सिडनी टेस्ट में भारत को जीत दिलाते हैं तो भारत के बाहर दो बार टेस्ट सीरीज़ में तीन मैच जीतने वाले कोहली इकलौते भारतीय कप्तान बन जाएंगे। इससे पहले कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को टेस्ट में उसी के घर में 3-0 से धूल चटाई थी। आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट में अगर ऑस्ट्रेलिया जीत प्राप्त नहीं कर पाती है तो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाले कोहली पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।