विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 04 दिसंबर को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे क्रमशः 07 और 10 दिसंबर को खेले जाने हैं। इस सीरीज में विराट कोहली पर सबकी नजरें रहने वाली है, जो लम्बे समय के बाद वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो कोहली आगामी वनडे सीरीज में बना सकते हैं।
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली का वनडे करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 262 वनडे मैचों में 57.68 की औसत से 12,344 रन बना लिए हैं। यह रन उन्होंने 92.83 की स्ट्राइक रेट से दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 183 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 43 शतक और 64 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह वनडे प्रारूप में सचिन तेंदुलकर (18,426) के बाद सिर्फ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
जयवर्धने को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे कोहली
कोहली इस समय वनडे प्रारूप में विश्व के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में तेंदुलकर, कुमार संगाकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704), सनथ जयसूर्या (13,430) और महेला जयवर्धने (12,650) हैं। ऐसे में कोहली पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज जयवर्धने को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें बड़ी पारियां खेलनी पड़ेंगी। कोहली ने टी-20 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वह इस लय को आगे भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
शतकों के मामले में पोंटिंग से आगे निकल सकते हैं कोहली
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाए हैं और रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा शतक सिर्फ तेंदुलकर (100) ने लगाए हैं। अगर कोहली सिर्फ एक शतक और लगा देते हैं, तो पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। बता दें कोहली ने वनडे में अब तक 43 शतक लगाए हैं, जो इस प्रारूप में तेंदुलकर (49) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा हैं।
बांग्लादेश में 1,000 रन पूरे कर लेंगे कोहली
कोहली का वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे बेहतरीन औसत बांग्लादेश में आया है। उन्होंने बांग्लादेश की सरजमीं पर 16 वनडे खेले हैं, जिसमें 80.83 की बेहतरीन औसत और 100.20 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 970 रन अपने नाम किए हैं। वह बांग्लादेश की जमीं पर वनडे में 1,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और कुमार संगाकारा (1,045) के बाद सिर्फ दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं।