वेस्टइंडीज दौरे पर ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई-अगस्त में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।
टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जाएगी। इसके बाद वनडे सीरीज 27 जुलाई से और टी-20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी।
इस दौरे में विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी, जो अपने प्रदर्शन से कमाल करना चाहेंगे।
वह वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
वनडे
13,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बनने के करीब हैं कोहली
कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 57.32 की औसत के साथ 12,898 रन बनाए हुए हैं। वह 102 रन और बनाते ही 13,000 रन पूरे कर लेंगे।
वह सचिन तेंदुलकर (18,426) के बाद ये आंकड़ा छूने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
इसके साथ-साथ वह 13,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वह सचिन, कुमार संगाकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704) और सनथ जयसूर्या (13,430) के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2,500 वनडे रन वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ कोहली ने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 66.50 की उम्दा औसत के साथ 2,261 रन बनाए हैं।
वह करैबियाई टीम के खिलाफ 2,500 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
वेस्टइंडीज की धरती पर कोहली ने 18 वनडे खेले हैं और इसकी 17 पारियों में उन्होंने 58.92 की औसत से 825 रन बनाए हैं। वह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
टेस्ट
सहवाग और लक्ष्मण को टेस्ट रनों में पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
कोहली का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है।
उन्होंने अपने अब तक के करियर में 109 मैचों में 48.72 की औसत से 8,479 रन बनाए हुए हैं। उनके पास रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (8,503) और वीवीएस लक्ष्मण (8,781) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
अगर कोहली ऐसा करने में सफल हो पाते हैं, तो वह टेस्ट प्रारूप में भारत की ओर से चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
टेस्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 1,000 रन बना सकते हैं कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 19 पारियों में 43.26 की औसत से 822 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 200 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में भी अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले भारत की ओर से 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
टी-20
टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने की कगार पर हैं कोहली
वेस्टइंडीज दौरे के लिए अभी भारत की टी-20 टीम की घोषणा नहीं हुई है। अगर कोहली को इस सीरीज में आराम नहीं दिया जाता, तो उनकी नजरें कई और रिकॉर्ड्स पर होंगी।
कोहली ने अपने टी-20 करियर में 374 मैचों में 11,965 रन बनाए हुए हैं।
वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 12,000 रन बनाने वाले विश्व के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4,008 रन बना चुके हैं।