विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बन सकते हैं दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले भारतीय बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का सोमवार से आगाज होगा। पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है। उन्होंने प्रोटियाज टीम के विरुद्ध 14 टेस्ट में 1,236 रन बनाए हैं।
द्रविड़ और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ सकते कोहली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर (1,741) हैं। इस फेहरिस्त में दूसरे पर वीरेंद्र सहवाग (1,306), तीसरे पर राहुल द्रविड़ (1,252) और चौथे पर कोहली (1,236) हैं। पहले टेस्ट में कोहली 17 रन बनाते ही द्रविड़ और 81 रन बनाते ही सहवाग को पछाड़ देंगे। इसके अलावा अगर सीरीज में कोहली का बल्ला जमकर चलता है तो वह सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में कोहली का टेस्ट प्रदर्शन
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक खेले 7 टेस्ट की 14 पारियों में 51.35 की औसत से 719 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से वहां 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन रहा है। वह सचिन तेंदुलकर (1,161 रन) के बाद दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। सूची में तीसरे पर द्रविड़ (624), चौथे पर वीवीएस लक्ष्मण (566) और 5वें पर चेतेश्वर पुजारा (535) हैं।