विराट कोहली का सैम कोंस्टास से झगड़ा पड़ सकता है भारी, मिल सकती है बड़ी सजा
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की मेलबर्न टेस्ट में सैम कोंस्टास के साथ धक्का मुक्की हो गई। अब सजा के तौर पर कोहली को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। इस घटना के बाद प्रशंसकों और क्रिकेट के दिग्गजों ने कोहली की कड़ी आलोचना की है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कोहली जानबूझकर कोंस्टास से टकराए, जिसके कारण तीखी नोकझोंक हुई। मामला इतना बढ़ गया था कि मैदानी अंपायर और उस्मान ख्वाजा को हस्तक्षेप करना पड़ा।
क्यों कोहली पर लग सकता है निलंबन?
अगर इस घटना को लेवल 2 का अपराध माना जाता है तो कोहली को कम से कम 3 डिमेरिट पॉइंट से दंडित किया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की आचार संहिता के अनुसार इसका मतलब 1 मैच का निलंबन होगा। कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क प्रतिबंधित है। बिना किसी सीमा के यदि खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं तो यह लेवल 2 का अपराध है।
क्या है पूरा मामला?
10 ओवर खत्म होने के बाद कंगारू टीम ने 44 रन बनाए थे। इसके बाद कोंस्टास एक छोर बदलकर दूसरे छोर पर जा रहे थे। इस दौरान कोहली तेजी से चलते हुए आए और कोंस्टास को धक्का दे दिया। इसके बाद युवा बल्लेबाज ने गुस्से में कोहली को कुछ बोला जिसके बाद कोहली ने भी उनको जवाब दिया। ख्वाजा और अंपायर जल्द वहां पहुंचे और दोनों को समझाकर अलग किया।
साइमन टॉफेल ने इस पूरे घटना पर क्या कहा?
पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने इस घटना पर अपनी राय रखते हुए कहा कि मैच अधिकारी संभवतः दिन के खेल के अंत में इस पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान शारीरिक संपर्क आदर्श नहीं है, क्योंकि इससे तनाव बढ़ सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अधिकारी इस मामले को अनदेखा कर सकते हैं। चैनल 7 पर टॉफेल ने कहा, "मुझे लगता है कि वे इस मामले को अनदेखा कर देंगे।"
एलिसा हीली ने भी कोहली की आलोचना की
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने कोहली के व्यवहार की आलोचना की है। उनका कहना है कि उन्होंने जानबूझकर ऑस्ट्रेलिया टीम की सबसे युवा खिलाड़ी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह किसी भी चीज से ज्यादा निराशाजनक है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक कोहली ने विपक्षी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को निशाना बनाया।" हर तरफ से कोहली की आलोचना हो रही है।
रिकी पोटिंग ने कोहली को लेकर क्या कहा?
कमेंट्री के दौरान पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने इस घटना पर कहा, "कोहली ने एक पूरी पिच पर घूमकर दाईं ओर आए और उस टकराव को बढ़ावा दिया। मेरे मन में इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नजर रखेंगे। उस समय फील्डर्स को बल्लेबाजों के आस-पास नहीं होना चाहिए। मैदान पर मौजूद हर फील्डर जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और कहां एक साथ मिलेंगे।"