विराट कोहली वनडे और टी-20 प्रारूप की ICC प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने
वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने अहम उपलब्धि हासिल की है। अब कोहली वनडे और टी-20 प्रारूप में खेली गईं ICC प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है। आइए कोहली के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कोहली ने हासिल की ये उपलब्धि
कोहली ने वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर कुल 64 पारियों में 2,785 रन बना लिए हैं। उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने समिति ओवर प्रारूप में ICC की प्रतियोगिताओं में 58 पारियों में 2,719 रन बनाए थे। इस सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 64 पारियों में 2,422 रन बनाए हुए हैं।
सीमित ओवर प्रारूप की ICC प्रतियोगिताओं में कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 88.16 की औसत और 92.32 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 96* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने टी-20 विश्व कप में 27 मैचों में 81.50 की औसत और 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1,141 रन बनाए हैं। वनडे विश्व कप में पूर्व भारतीय कप्तान ने 1,050 से अधिक रन बना लिए हैं।
सीमित ओवर प्रारूप की ICC प्रतियोगिताओं में ये खिलाड़ी हैं शीर्ष पर
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम ICC प्रतियोगिताओं (वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इन बड़ी प्रतियोगिताओं में कुल 2,942 रन बनाए हैं। श्रीलंका के कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। संगाकारा ने 2,876 रन और जयवर्धने ने 2,858 रन बनाए हैं। इन बल्लेबाजों के बाद भारतीय दिग्गज कोहली का नंबर आता है।
कोहली ने नंबर-3 पर पूरे किए अपने 11,000 रन
कोहली ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे प्रारूप में 11,000 रन पूरे किए हैं। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए इस आंकड़े को छूने वाले रिकी पोंटिंग (12,662) के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं।