विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम की। भारत की पहली पारी में 35 रन बनाते ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने WTC में अब तक खेले 26 टेस्ट की 42 पारियों में 2,097 रन बनाए हैं।
जो रूट ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर इंग्लैंड के जो रूट हैं। उन्होंने 47 मैच की 86 पारियों में 3,987 रन बनाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन (3,641), तीसरे पर स्टीव स्मिथ (3,223), चौथे पर बेन स्टोक्स (2,710) और 5वें पर बाबर आजम (2,570) हैं। इस सूची में कोहली 10वें स्थान पर हैं। उनके अब 2,101 रन हो गए हैं।
कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर
कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 112 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 188 पारियों में 8,714 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। कोहली की औसत टेस्ट क्रिकेट में 49.23 की रही है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 38 रन बनाए।