
एक दशक में 20,000 रन बनाकर कोहली ने रचा इतिहास, जानें रन मशीन के 'विराट' रिकॉर्ड
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने नाबाद 114 रनों की पारी खेल कर यह साबित कर दिया कि वह क्रिकेट के किंग है। बारिश से बाधित मैच में विराट ने शानदार शतक लगाकर अकेले दम भारत की जीत दिला दी।
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
वनडे क्रिकेट में कोहली का यह 43वां शतक है। साथ ही कोहली ने और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
रिकॉर्ड
एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले कोहली बने पहले बल्लेबाज
इस शतक के साथ ही कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 से ज्यादा रन हो गए हैं।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।
कोहली से पहले एक दशक में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम था। पोंटिंग ने 2000 के दशक में सबसे ज्यादा 18,962 रन बनाए थे।
ट्विटर पोस्ट
एक दशक में 20,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर हैं विराट कोहली
2️⃣0️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs for Virat Kohli in the 2010s, and he isn't done yet 💪
— ICC (@ICC) August 14, 2019
No batsman has ever scored as many in a single decade 😮
What a phenomenal cricketer 🙌#WIvIND pic.twitter.com/glRYNR7whk
बतौर कप्तान दस हजार रन
बतौर कप्तान कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 10,000 रन
तीसरे वनडे में शतक लगाने वाले कोहली के नाम अब बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की 176वीं पारी में दस हजार से ज्यादा रन हो गए हैं। कोहली इसके साथ ही बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
बता दें कि कोहली से पहले सबसे तेज बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था। पोंटिंग ने 225 पारियों में यह कारनामा किया था।
क्या आप जानते हैं?
बतौर कप्तान विराट ने लगाया 21वां वनडे शतक
वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का यह 21वां शतक है। कोहली अब वनडे में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर हैं। पोंटिंग के नाम बतौर कप्तान 220 पारियों में 22 शतक हैं।
वनडे शतक
विराट कोहली ने पूरा किया 43वां वनडे शतक
विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में 230वीं पारी में 43वां शतक है। कोहली सबसे कम पारियों में वनडे में 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इससे पहले कोहली ने सबसे कम पारियों में 30, 35 और 40 वनडे शतक पूरे किए थे।
कोहली वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा (49) शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने में बस सात शतक दूर हैं।
कोहली दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनकी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50+ औसत है।
कीर्तिमान
विराट के नाम है यह खास रिकॉर्ड
गौरतलब है कि विराट के नाम किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग में सबसे ज्यादा प्वाइंट अर्जित करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
कोहली ने अगस्त 2018 में टेस्ट में 937 प्वाइंट्स, फरवरी 2018 में वनडे में 911 प्वाइंट्स और सितंबर 2014 में टी-20 में 897 पवाइंट्स हासिल किए थे।
यह किसी भी भारतीय द्वारा तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने का रिकॉर्ड है।
शतकों की हैट्रिक
वेस्टइंडीज में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट
तीसरे मैच में नाबाद 114 रनों की पारी खेलने वाले कोहली का यह वेस्टइंडीज में लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले कोहली ने वेस्टइंडीज के इसी सीरीज के दूसरे मैच में और उससे पहले 2017 में शतक लगाया था।
कोहली वेस्टइंडीज में लगातार तीन वनडे में शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।
वहीं वेस्टइंडीज में कोहली का यह चौथा शतक है। कोहली बतौर विजिटिंग प्लेयर वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।