वनडे विश्व कप 2023, फाइनल: विराट कोहली ने जीता सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पदक, सामने आया वीडियो
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से मात दी। इस हार ने करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। 10 साल से ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म होने की उम्मीद लगाए बैठे खिलाड़ियों को अब और इंतजार करना होगा। मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में फाइनल में सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा की गई। इस बार पदक पर विराट कोहली ने कब्जा जमाया।
BCCI ने साझा किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी वेबसाइट और एक्स अकाउंट पर कोहली के पदक जीतने का वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी निराश हैं, उनके कंधे झुके हुए हैं। भारतीय टीम ने अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को पदक देने की परंपरा शुरू की है। कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को भी यह पदक मिल चुका है।
टूर्नामेंट में कोहली के आंकड़े
कोहली इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 95.62 की औसत और 90.32 की स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए। उन्होंने विश्व कप में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। निर्णायक मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 63 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103, दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ नाबाद 101 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 117 रन बनाए थे।