
स्मिथ के खिलाफ हूटिंग को लेकर विराट कोहली ने दर्शकों की तरफ से मांगी माफी
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप में रविवार को खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ, जो क्रिकेट को शर्मसार करने वाला था।
दरअसल, जब भारत बल्लेबाज़ी कर रहा था, तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने स्टीव स्मिथ को बाउंड्री के पास फील्डिंग के लिए तैनात किया।
जिसके बाद दर्शकों ने स्मिथ के खिलाफ हूटिंग शुरु कर दी, हालांकि कप्तान कोहली को ये बात नागवार गुज़री और उन्होंने दर्शकों से स्मिथ का समर्थन करने की अपील की।
मामला
यह था पूरा मामला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में जब स्टीव स्मिथ थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे, तो भारतीय दर्शकों ने उन्हें 'चीटर....चीटर...' कह कर हूटिंग शुरु कर दी।
हालांकि, इसे देखकर कप्तान कोहली तुरंत एक्शन में आए और दर्शकों से हूटिंग के बजाय स्मिथ का समर्थन करने की अपील की।
विराट की इस हरकत ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को उनकी प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया है।
कोहली ने मैच के बाद इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए घटना का वीडियो
With India fans giving Steve Smith a tough time fielding in the deep, @imVkohli suggested they applaud the Australian instead.
— ICC (@ICC) June 9, 2019
Absolute class 👏 #SpiritOfCricket #ViratKohli pic.twitter.com/mmkLoedxjr
बयान
स्मिथ ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके लिए उनके खिलाफ हूटिंग की जाए- कोहली
विराट ने कहा, "मुझे लगता है कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो (स्मिथ) माफी मांग चुके हैं और किसी खिलाड़ी को ऐसे नीचा दिखाना सही नहीं है। मैंने IPL के भी कुछ मैचों में देखा कि दर्शक उनके खिलाफ हूटिंग कर रहे थे।"
आगे विराट ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि मैच के दौरान दर्शक एक बुरा उदाहरण पेश करें। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा कोई भी काम किया है जिसके लिए उनके खिलाफ हूटिंग की जाए।"
ट्विटर पोस्ट
दर्शकों की हूटिंग के लिए कोहली ने स्मिथ से मांगी माफी
Virat Kohli on crowd booing Steve Smith he gesturing them to clap for Smith: I just felt for him and I told him sorry on behalf of the crowd because I have seen that happen in a few earlier games as well. In my opinion that's not acceptable.
— ANI (@ANI) June 9, 2019
विवाद
पिछले साल हुआ था बॉल टेंपरिंग का मामला
पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने इस घटना को अंजाम दिया था।
बाद में पता चला कि इस घटना के पीछे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का भी हाथ था। जिसके बाद बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने और स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा दिया गया था।
बता दें कि स्मिथ और वॉर्नर का बैन इसी साल मार्च में खत्म हुआ है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में 36 रन से हराया
भारत ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (117) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए थे।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर (56) और फिंच (36) ने पहले विकेट लिए 61 रनों की शुरुआत दिलाई, लेकिन मिडिल में स्मिथ (70 रन 69 गेंद) की धीमी पारी ने उसे मैच में पीछे कर दिया और पूरी टीम 316 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए।