स्मिथ के खिलाफ हूटिंग को लेकर विराट कोहली ने दर्शकों की तरफ से मांगी माफी
2019 क्रिकेट विश्व कप में रविवार को खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ, जो क्रिकेट को शर्मसार करने वाला था। दरअसल, जब भारत बल्लेबाज़ी कर रहा था, तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने स्टीव स्मिथ को बाउंड्री के पास फील्डिंग के लिए तैनात किया। जिसके बाद दर्शकों ने स्मिथ के खिलाफ हूटिंग शुरु कर दी, हालांकि कप्तान कोहली को ये बात नागवार गुज़री और उन्होंने दर्शकों से स्मिथ का समर्थन करने की अपील की।
यह था पूरा मामला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में जब स्टीव स्मिथ थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे, तो भारतीय दर्शकों ने उन्हें 'चीटर....चीटर...' कह कर हूटिंग शुरु कर दी। हालांकि, इसे देखकर कप्तान कोहली तुरंत एक्शन में आए और दर्शकों से हूटिंग के बजाय स्मिथ का समर्थन करने की अपील की। विराट की इस हरकत ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को उनकी प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया है। कोहली ने मैच के बाद इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी।
यहां देखिए घटना का वीडियो
स्मिथ ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके लिए उनके खिलाफ हूटिंग की जाए- कोहली
विराट ने कहा, "मुझे लगता है कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो (स्मिथ) माफी मांग चुके हैं और किसी खिलाड़ी को ऐसे नीचा दिखाना सही नहीं है। मैंने IPL के भी कुछ मैचों में देखा कि दर्शक उनके खिलाफ हूटिंग कर रहे थे।" आगे विराट ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि मैच के दौरान दर्शक एक बुरा उदाहरण पेश करें। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा कोई भी काम किया है जिसके लिए उनके खिलाफ हूटिंग की जाए।"
दर्शकों की हूटिंग के लिए कोहली ने स्मिथ से मांगी माफी
पिछले साल हुआ था बॉल टेंपरिंग का मामला
पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने इस घटना को अंजाम दिया था। बाद में पता चला कि इस घटना के पीछे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का भी हाथ था। जिसके बाद बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने और स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा दिया गया था। बता दें कि स्मिथ और वॉर्नर का बैन इसी साल मार्च में खत्म हुआ है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में 36 रन से हराया
भारत ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (117) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर (56) और फिंच (36) ने पहले विकेट लिए 61 रनों की शुरुआत दिलाई, लेकिन मिडिल में स्मिथ (70 रन 69 गेंद) की धीमी पारी ने उसे मैच में पीछे कर दिया और पूरी टीम 316 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए।