Page Loader
BCCI ने एशिया इलेवन के लिए भेजे नाम, कोहली समेत ये भारतीय खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

BCCI ने एशिया इलेवन के लिए भेजे नाम, कोहली समेत ये भारतीय खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

Feb 22, 2020
12:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अगले महीने बांग्लादेश में होने वाले एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के मैच के लिए भारत से चार खिलाड़ियों के नाम भेज दिए हैं। गांगुली ने इस मैच के लिए भारत से कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव के नाम दिए हैं। बता दें कि एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।

एशिया XI बनाम वर्ल्ड XI

शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर बांग्लादेश आयोजित करा रहा है ये मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यह मैच बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्म-शताब्दी के मौके पर यह दोनों मैच करा रहा है। दरअसल, बांग्लादेश शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं वर्षगांठ को यादगार बनाना चाहता है, इसीलिए उसने पिछले साल ही ICC से इन दोनों मैचों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्टेटस भी हासिल कर लिया था। गौरतलब है कि यह दोनों मैच 18-21 मार्च को बांग्लादेश के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बातचीत

कोहली, शमी, धवन और कुलदीप एशिया इलेवन की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे- सूत्र

BCCI सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी IANS से बताया कि गांगुली ने खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखने के बाद ही बांग्लादेश बोर्ड को नाम भेजे हैं। सूत्र ने कहा, "खिलाड़ियों की उपलब्धता देखने के बाद ही BCCI अध्यक्ष ने BCB को नाम भेजे हैं। कोहली, शमी, धवन और कुलदीप एशिया इलेवन की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।" बताया जा रहा है कि BCCI ने काफी पहले ही यह नाम BCB को भेज दिए थे।

बयान

एशिया इलेवन की टीम में नहीं होंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी- जयेश जॉर्ज

BCCI के सहायक सचिव जयेश जॉर्ज ने बताया कि एशिया इलेवन की टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि एशिया इलेवन की टीम में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होगा।" इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इसमें ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश बोर्ड BCCI को तरजीह दे रहा है। बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ही इस मैच से अपने आप को दूर रखा है, क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग में व्यस्त रहेंगे।

परिचय

जानिए कौन हैं शेख मुजीबुर रहमान

बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान का जन्‍म 17 मार्च 1920 को हुआ था। बांग्‍लादेश में हर साल शेख मुजीब की जयंती राष्‍ट्रीय अवकाश के रूप में मनाई जाती है। अगले महीने उनकी जन्‍म शताब्‍दी है, इसीलिए BCB ने इसे यादगार बनाने के लिए एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच दो टी-20 कराने का विचार किया है। बांग्लादेश को आज़ाद कराने में शेख मुजीब का अहम योगदान था। बांग्‍लादेश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना उनकी ही बेटी हैं।