विराट कोहली और रोहित शर्मा को रवि शास्त्री की सलाह, कहा- घरेलू क्रिकेट में करें वापसी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट में वापसी और खेलने की सलाह दी है।
हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह बात कही है। दोनों के खराब प्रदर्शन से टीम पर भी काफी असर पड़ा था।
कोहली ने अपना आखिरी घरेलू मैच साल 2012 में खेला था। रोहित आखिरी घरेलू मुकाबला साल 2016 में खेलते हुए नजर आए थे।
बयान
शास्त्री ने क्या कहा?
शास्त्री ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) रिव्यू में कहा, "यदि उन्हें (रोहित और कोहली) फॉर्म में लौटना है तो मुझे लगता है कि उन्हें वापस भारत जाकर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। इसके बाद देखना चाहिए कि यह कैसा और कितना अंतर आया है।"
शास्त्री के अलावा भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने भी यह साफ-साफ संदेश दिया है कि खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को हर हाल में घरेलू क्रिकेट खेलना है।
कोच
स्पिन खेलने के अधिक मौके मिलेंगे
शास्त्री ने घरेलू क्रिकेट खेलने के फायदों पर जोर देते हुए कहा कि इससे न केवल दोनों खिलाड़ी मौजूदा पीढ़ी के संपर्क में रहेंगे, बल्कि उन्हें युवा पीढ़ी के साथ अपने अनुभव को साझा करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इससे स्पिन गेंदबाजी खेलने के अधिक मौके मिलेंगे, जो हाल ही में भारत की कमजोरी रही है।
शास्त्री ने कहा, "आप मौजूदा पीढ़ी के साथ तालमेल बैठा सकते हैं और अपना अनुभव योगदान भी दे सकते हैं।"
भविष्य
टेस्ट क्रिकेट में दोनों के भविष्य को लेकर क्या बोले शास्त्री?
टेस्ट क्रिकेट में कोहली और रोहित के भविष्य के बारे में शास्त्री ने कहा कि यह उनकी भूख और खेलना जारी रखने की इच्छा पर निर्भर करता है।
उन्होंने कहा, "वे कुछ सीरीज जीतने में भाग्यशाली रहे होंगे, लेकिन आपने देखा होगा कि न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उन्हें कैसे बेनकाब किया था।"
उन्होंने आगे कहा कि उनकी उम्र (36 और 38) में उन्हें पता होगा कि वे अब खेलने के लिए कितने भूखे हैं।
प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कैसा रहा रोहित और कोहली का प्रदर्शन?
पर्थ के पहले मैच को छोड़कर कोहली का बल्ला नहीं चला और सीरीज में केवल 190 रन बनाए। कोहली ज्यादातर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हुए।
रोहित 5 पारियों में केवल 31 रन ही बना सके। इसके परिणामस्वरूप खराब फॉर्म के कारण रोहित को सिडनी में 5वें टेस्ट के लिए टीम से हटना पड़ा।
शास्त्री का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में खेलने से उन्हें लाल गेंद वाले क्रिकेट में अपनी लय हासिल करने का मौका मिलेगा।