कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र सरकार को मदद देंगे कोहली-अनुष्का
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष को मदद देने की घोषणा की है। कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने उन्हें काफी दुखी किया है। कोरोना वायरस से अब तक पूरे विश्व में सात लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 33,000 लोगों की इससे जान जा चुकी है।
लोगों को परेशान देखकर काफी दुखी हूं- कोहली
कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं और अनुष्का प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी मदद देना चाहते हैं। तमाम लोगों को परेशान देखकर हम काफी दुखी हैं और हमें उम्मीद हैं कि हमारी मदद से उन्हें कुछ राहत मिलेगी।'
रहाणे ने दिया था 10 लाख रूपये का दान
कोहली ने भले ही आज अपने दान के बारे में घोषणा की है, लेकिन उनसे पहले ही कई भारतीय क्रिकेटर्स अपना योदगान दे चुके हैं। अजिंक्या रहाणे ने बीते शनिवार को ही मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रूपये का दान दिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'यह मेरी तरफ से किया गया छोटा मदद है। यह समुद्र में एक बूंद गिराने के जैसा है। इस कठिन समय में लोगों की मदद करने के लिए अपना बेस्ट करूंगा।'
कोरोना से लड़ने के लिए मदद देने वाले भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खेल जगत में सबसे ज़्यादा 50 लाख रूपये का दान दिया है। 16 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर रिचा घोष ने बंगाल के मुख्यमंत्री राहत कोष को एक लाख रूपये का दान दिया है। इरफान और युसुफ पठान ने बड़ौदा में 4,000 मास्क बांटे थे। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गरीबों में 50 लाख रूपये की कीमत के चावल बांटने का ऐलान किया है।
कोरोना से लड़ाई में मदद देने वाले भारतीय एथलीट्स
क्रिकेटर्स के अलावा भारतीय एथलीट्स ने भी कोरोना से जंग लड़ने के लिए दान किया है। स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने हरियाणा सरकार को अपनी छह महीने तो वहीं हिमा दास ने असम सरकार को अपनी एक महीने की सैलरी दान करने का निर्णय लिया है। युवा निशानेबाज मनु भाकर ने एक लाख तो वहीं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने 10 लाख रूपये का दान दिया है।
कोरोना वायरस के कारण प्रभावित होने वाले खेल
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेलों का आयोजन प्रभावित हुआ है और फिलहाल पूरी दुनिया में किसी भी तरह का खेल नहीं हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस साल होने वाले ओलंपिक को भी एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोपा अमेरिका और यूरो 2020 को भी 1-1 साल के लिए स्थगित किया गया है।
भारत में क्या है कोरोना की स्थिति
सोमवार सुबह 10:00 बजे तक के अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,071 हो चुकी है। इससे 99 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तो वहीं 29 लोगों की जान जा चुकी है।