
क्या टी-20 विश्व कप के बाद रोहित बनेंगे लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम के कप्तान?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम में स्प्लिट कैप्टेंसी को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि, अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि टी-20 विश्व कप के बाद विराट कोहली लिमिटेड ओवर्स में कप्तानी छोड़ देंगे।
ऐसा बताया जा रहा है कि अब रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स में और कोहली टेस्ट क्रिकेट में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
रिपोर्ट
कप्तानी छोड़ने का मन बना चुके हैं कोहली- रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार खुद कोहली ने ही अब लिमिटेड ओवर्स में कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि इस बात ऐलान खुद कोहली ही करेंगे।
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया, "विराट अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और हमेशा की तरह विश्व के बेस्ट बल्लेबाज बने रहना चाहते हैं। फिलहाल BCCI इसकी तैयारियों में लगी हुई है।"
तुलना
लिमिटेड ओवर्स में कोहली से बेहतरीन है रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड
कोहली ने अब तक 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 95 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उनके अंडर भारत ने 65 वनडे और 29 टी-20 मैच जीते हैं। वनडे में कोहली का जीत प्रतिशत 70.43 तो वहीं टी-20 में 67.44 का है।
दूसरी ओर रोहित की कप्तानी में भारत ने 10 में से आठ वनडे और 19 में से 15 टी-20 मुकाबले जीते हैं। वनडे में रोहित का जीत प्रतिशत 80 और टी-20 में 78.94 का है।
टेस्ट क्रिकेट
सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं कोहली
2014 में एमएस धोनी के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद कोहली ने टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। इसके बाद वह देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने हैं। कोहली की कप्तानी में भारत 65 में से 38 टेस्ट जीत चुका है।
इससे पहले धोनी 60 मैचों में 27 जीत के साथ सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे। कोहली सबसे अधिक टेस्ट में भारत की कप्तानी का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।
प्रतिक्रिया
BCCI ने फिलहाल इस खबर को बताया है बकवास
कोहली के कप्तानी छोड़ने और रोहित के नया कप्तान बनने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और BCCI कोषाध्यक्ष को इस पर अपनी सफाई देनी पड़ी।
उन्होंने IANS से कहा, "विराट कोहली सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। हमने अब तक स्प्लिट कैप्टेंसी के बारे में कोई बातचीत नहीं की है। फिलहाल चल रही सारी खबरें बकवास हैं।"
इस बारे में अधिक जानकारी टी-20 विश्व कप के दौरान या बाद में ही सामने आएगी।