LOADING...
टी-20 के इन रिकॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया में कोहली-रोहित के बीच देखने को मिलेगी जंग

टी-20 के इन रिकॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया में कोहली-रोहित के बीच देखने को मिलेगी जंग

Nov 21, 2018
01:05 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज़ से होना है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में कोहली और रोहित जो मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, कुछ खास रिकॉर्ड को लेकर एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। वनडे रैंकिंग में दोनों नंबर 1 और 2 पर हैं, लेकिन टी-20 में भी इनके बीच रिकॉर्ड को लेकर ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया

कौन बनेगा टी-20 का किंग?

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा रनों की बात की जाए तो मार्टिन गप्टिल 2,271 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा 2,207 रनों और पांचवें नंबर पर विराट कोहली 2,102 रनों के साथ हैं। ऐसे में इस सीरीज़ में मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड टूटना तय है, लेकिन इस सीरीज़ के बाद टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर कौन होगा, इसको लेकर कोहली और रोहित के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

टी-20

इस रिकॉर्ड के लिए भी रोहित-कोहली में होगी टक्कर

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अभी श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम है। दिलशान के नाम टी-20 में 223 चौके हैं, इस सूची में तीसरे नंबर पर विराट कोहली 214 चौके और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा 200 चौकों के साथ हैं। जैसा कि दोनों ही बल्लेबाज़ इस रिकॉर्ड के बेहद नज़दीक हैं, ऐसे में मुमकिन है कि जो भी इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करेगा वही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेगा।

जानकारी

कोहली को पछाड़ नंबर वन बन सकते हैं रोहित

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा 18 अर्धशतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। वैसे रोहित शर्मा उनसे ज्यादा पीछे नहीं है। रोहित टी-20 में अब तक 15 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।