
क्या रॉबिन उथप्पा की टीम स्पॉट फिक्सिंग में थी शामिल? गिरफ्तार हुए कोच और बल्लेबाज
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता और सफलता को देखते हुए कई राज्यों ने अपनी-अपनी घरेलू क्रिकेट लीग की शुरुआत की थी।
इसी तरह कर्नाटक में भी कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) की शुरुआत की गई थी। लेकिन पिछले कुछ वक्त से इस लीग को स्पॉट फिक्सिंग ने अपने लपेटे में ले लिया है।
इस बीच खबर आई है कि बेंगलुरु क्राइम ब्रांच यूनिट ने KPL की हुबली टाइगर्स टीम के एक विकेटकीपर-बल्लेबाज और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के कोच को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार
विकेटकीपर-बल्लेबाज एम विश्वनाथन और गेंदबाज़ी कोच वीनू प्रसाद सट्टेबाजी के आरोप में हुए गिरफ्तार
बता दें कि बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने हुबली टाइगर्स टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज एम विश्वनाथन और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के गेंदबाज़ी कोच वीनू प्रसाद को 2018 KPL सीजन में सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में अरेस्ट किया है।
33 वर्षीय वीनू प्रसाद कर्नाटक के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते थे। वहीं 39 साल के विश्वानाथन पिछले 20 सालों से क्लब सर्किट में सक्रिय हैं।
जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच इन दोनों खिलाड़ियों से पूछताछ कर रही है।
फिक्सिंग
बेंगलुरु ब्लास्टर्स और बेलागवी पैंथर्स के बीच मैच में हुई थी स्पॉट फिक्सिंग?
गौरतलब है कि वीनू और विश्वानाथन पर KPL 2018 में बेंगलुरु ब्लास्टर्स और बेलागवी पैंथर्स के बीच खेले गए मैच में सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप है।
KPL के पिछले सीज़न में विश्वनाथन बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए खेले थे। इस टीम के कप्तान रॉबिन उथप्पा हैं।
पुलिस के मुताबिक, विश्वानाथन को खराब प्रदर्शन करने के लिए बुकीज ने पांच लाख रुपये दिए थे। साथ ही पुलिस का आरोप है कि विश्वानाथन ने उस मैच में धीमी बल्लेबाजी की थी।
जानकारी
गलत साबित हो रहा है पुलिस का दावा
हालांकि, जब हमने पुलिस के दावे को क्रॉस चेक किया तो, हमें पुलिस का दावा गलत साबित मिला। जब हमने उस मैच का स्कोरकार्ड चेक किया, तो हमने देखा कि उस मैच में विश्वानाथन ने सिर्फ 26 गेंदो में 46 रन बनाए थे।
अरेस्ट
खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स स्टाफ में से गिरफ्तार होने वाले पहले आरोपी हैं वीनू
बता दें कि इस टीम पर आगे की जांच जारी है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने जानकारी दी कि इस रैकेट में शामिल कुछ और बुकीज को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने फिक्सिंग में वीनू प्रसाद की भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।
वीनू खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स स्टाफ में से गिरफ्तार होने वाले पहले आरोपी हैं।
इससे पहले क्राइम ब्रांच ने बेलगावी पैंथर्स के मालिक और एक सेलेब्रिटी ड्रमर भावेश बाफना को गिरफ्तार किया था।
पुराना मामला
तेज गेंदबाज भावेश गुलेचा ने पुलिस से की थी शिकायत
इसके साथ ही पुलिस ने हाल ही में KPL टीम बल्लारी टस्कर्स के मालिक अरविंद वेंकेटेश से भी पूछताछ की थी।
KPL 2019 में टस्कर्स के तेज गेंदबाज भावेश गुलेचा ने पुलिस को बताया था कि बाफना के जरिए बुकीज उन तक भी पहुंचे थे।
भावेश को हर ओवर में दस रन से अधिक देने के लिए कहा गया था। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में KPL के कुछ और खिलाड़ियों का भी नाम सामने आ सकता है।