
प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर सिटी के कप्तान विंसेंट कंपनी ने 11 साल बाद क्लब को कहा अलविदा
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के कप्तान विंसेंट कंपनी ने क्लब छोड़ने की घोषणा कर दी है।
FA कप फाइनल में वटफोर्ड के खिलाफ 6-0 की जीत के बाद कंपनी ने फेसबुक पर इमोशनल मैसेज लिखते हुए क्लब छोड़ने की बात पर मुहर लगाई।
लगभग 11 साल तक सिटी के साथ रहने वाले बेल्ज़ियन डिफेंडर ने बेल्ज़ियम के क्लब एंडरलेख्ट को प्लेयर एंड मैनेजर के रूप में ज्वाइन किया है।
घोषणा
मेरे जाने का समय आ गया है- कंपनी
कंपनी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अब उनके जाने का समय आ गया है और वाकई में उनका विदाई सीजन अदभुत रहा।
उन्होंने आगे कहा, "स्पेशल क्लब के स्पेशल सफर में जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया उन सभी का शुक्रिया। मुझे हमेशा सिटी फैंस का मेरे प्रति वफादार रहना याद रहेगा। सिटी के मालिक शेख मंसूर ने मेरी जिंदगी बदल दी।"
अंत में कंपनी ने क्लब कोच पेप गार्डियोला की भी तारीफ करते हुए उन्हें भी शुक्रियाा कहा।
करियर
2008 में सिटी आए थे कंपनी
एंडरलेख्ट से करियर शुरु करने के बाद जर्मन क्लब हैमबर्ग के लिए खेलने वाले कंपनी ने 22 साल की उम्र में 2008 में मैनचेस्टर सिटी ज्वाइन किया था।
2012 सीजन में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया और उसी सीजन सिटी ने 44 साल बाद प्रीमियर लीग खिताब जीता था।
11 साल तक सिटी के लिए खेलने वाले कंपनी ने क्लब के लिए 360 मुकाबले खेले हैं।
खिताब
सिटी के साथ 12 खिताब जीत चुके हैं कंपनी
11 साल के सिटी करियर में कंपनी ने कुल 12 खिताब जीते जिसमें चार बार प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाना भी शामिल है।
इसके अलावा कंपनी ने चार बार फुटबॉल लीग कप भी जीता जिसमें पिछले दो सीजन की लगातार जीत शामिल है।
FA कप ट्रॉफी को दो बार उठाने के अलावा कंपनी ने चार बार FA कम्यूनिटी शील्ड खिताब भी जीता था।
कंपनी एक बार FA कप के रनर-अप भी रहे थे।