
विक्रम राठौर बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच, जानिए कौन बनेगा हेड कोच
क्या है खबर?
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनेगा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस पद के लिए छह चेहरों को नामंकित कर लिया है।
बता दें कि 16 अगस्त से हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू किए जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच का चयन होगा।
इस बीच खबर आई है कि पूर्व खिलाड़ी विक्रम राठौर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
परिचय
जानिए कौन हैं विक्रम राठौर
26 मार्च, 1969 को पंजाब में जन्में विक्रम राठौर ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं। 2012 में विक्रम साउछ जोन के नेश्नल सेलेक्टर भी रह चुके हैं।
विक्रम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। हालांकि, लिस्ट ए क्रिकेट में विक्रम ने सिर्फ 3000 से ज्यादा ही रन बनाए हैं।
वहीं प्रथम श्रेणी के 146 मैचों में विक्रम के नाम 49.66 की औसत से 11,473 रन हैं।
मुख्य कोच
बढ़ सकता है रवि शास्त्री का कार्यकाल- रिपोर्ट
2017 चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में भारत की हार के बाद कप्तान कोहली ने तत्कालीन कोच अनिल कुंबले की कोचिंग स्टाइल पर सवाल खड़ें किए थे। जिसके बाद कोहली के कहने पर रवि शास्त्री को कोच नियुक्त किया गया था।
हालांकि, रवि शास्त्री का अनुबंध समाप्त होने वाला है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक BCCI अगले दो साल के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा सकता है।
हाल ही में कोहली ने भी कहा था कि वह चाहते हैं शास्त्री ही कोच रहें।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज फिल सिमंस
2002 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद फिल सिमंस ने 2004 में जिंबाब्वे का कोच बनकर अपने कोचिंग करियर का आगाज किया।
इसके बाद 2007 में सिमंस आयरलैंड टीम के कोच रहे। जब 2007 विश्व कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराया, तो सिमंस की मुख्य कोच थे।
सिमंस ने 244 मैचों आयरलैंड के लिए कोचिंग की।
इसके बाद 2016 में सिमंस वेस्टइंडीज के कोच बने। सिमंस की कोचिंग में ही वेस्टइंडीज ने 2016 टी-20 विश्व कप जीता।
हेड कोच
टॉम मूडी भी बन सकते हैं भारतीय टीम के कोच
IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कोचिंग में 2016 का खिताब जिताने वाले टॉम मूडी भी भारतीय टीम के हेड कोच बनने की रेस में शामिल हैं।
मूडी बांग्लादेश और पाकिस्तान की घरेलू टी-20 लीग में भी हेड कोच रह चुके हैं।
मूडी ने 2017 में भी भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उस समय रवि शास्त्री को कोच बनाया गया था।
मूडी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।
हेड कोच
माइक हेसन भी कोच बनने की रेस में हैं शामिल
पिछले साल बतौर हेड कोच IPL टीम KXIP से जुड़ने वाले माइक हेसन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हेसन भी भारतीय टीम के हेड कोच बनने की रेस में शामिल हैं।
हेसन की कोचिंग में ही न्यूजीलैंड ने 2015 विश्व कप में फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, 2018 में हेसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। अपनी कोचिंग से उन्होंने न्यूजीलैंड को शिखर पर पहुंचाया है।
भारतीय टीम का हेड कोच
रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत भी मुख्य कोच बनने की रेस में हैं शामिल
1989 में भारत के डेब्यू करने वाले रॉबिन सिंह ने एक टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले हैं। रॉबिन के नाम वनडे में 2,336 रन और 69 विकेट हैं। रॉबिन की पहचान एक बेहतरीन फिनिशर और उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में होती थी।
वहीं 2007 में भारतीय टीम के मैनेजर रहे लालचंद राजपूत ने भी मुख्य कोच के लिए आवेदन किया है। लालचंद हाल ही में जिम्बाब्वे के कोच बने थे। उन्होंने कई टी-20 लीग में भी कोचिंग की है।