
भारतीय टीम से संजय बांगड़ की छुट्टी, इस दिग्गज को बनाया गया बल्लेबाजी कोच
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य कोच के साथ-साथ अब पूरे सपोर्टिंग स्टाफ के चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।
एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने भारतीय टीम से बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ की छुट्टी कर दी।
बता दें कि अब बांगड़ की जगह पूर्व भारतीय खिलाड़ी विक्रम राठौर भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच होंगे। जबकि भरत अरुण और आर श्रीधर क्रमश: गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के पद पर बने रहेंगे।
बातचीत
व्रिकम राठौर बने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच
BCCI के CEO राहुल जोहरी ने पत्रकारों से कहा, "विक्रम राठौर को पर्याप्त अनुभव है। हमें कोच के रूप में उनके कौशल पर विश्वास है। हम उन्हें किसी तरह का टकराव घोषित करने के लिए कहेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "चयनसमिति की सिफारिशों के अनुसार वर्तमान बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ दूसरे और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश तीसरे नंबर पर हैं। टीम प्रबंधन की अपनी राय थी लेकिन हमें लगा कि सहयोगी स्टाफ में कुछ नये चेहरों की जरूरत है।"
परिचय
जानिए कौन हैं विक्रम राठौर
26 मार्च, 1969 को पंजाब में जन्में विक्रम राठौर ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं। 2012 में विक्रम साउछ जोन के नेश्नल सेलेक्टर भी रह चुके हैं।
विक्रम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। हालांकि, लिस्ट ए क्रिकेट में विक्रम ने सिर्फ 3000 से ज्यादा ही रन बनाए हैं।
वहीं प्रथम श्रेणी के 146 मैचों में विक्रम के नाम 49.66 की औसत से 11,473 रन हैं।
सपोर्टिंग स्टाफ
नितिन पटेल होंगे भारतीय टीम के नए फीजियो
मुंबई इंडियंस के पूर्व फीजियो नितिन पटेल को फिर से भारतीय टीम का फीजियो बनाया गया है। वह इससे पहले 2011 में इस पद पर रह चुके थे।
वहीं इंग्लैंड के ल्यूक वुडहाउस को अनुकूलन कोच नियुकत किया गया है।
मौजूदा प्रशासनिक मैनेजर सुनील सुब्रहमण्यम को अपना पद गंवाना पड़ेगा। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ा। सुब्रहमण्यम की जगह गिरीश डोंगरी को यह पद सौंपा गया है।
चयन
2021 टी-20 विश्व कप तक हुआ है सपोर्टिंग स्टाफ का चयन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के पूरे सपोर्टिंग स्टाफ का चयन भारत में होने वाले 2021 टी-20 विश्व कप तक हुआ है।
बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपने कार्यकाल में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति ने उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया।
वहीं पैट्रिक फरहार्ट की जगह नितिन पटेल भारतीय टीम के नए फीजियो और ल्यूक वुडहाउस नए ट्रेनर बने।