Page Loader
रन लेते समय आया हर्ट अटैक, पिच पर ही हो गई खिलाड़ी की मौत 
हार्ट अटैक से हुई मौत (तस्वीर: एक्स/@shubham79682387)

रन लेते समय आया हर्ट अटैक, पिच पर ही हो गई खिलाड़ी की मौत 

Jan 10, 2024
12:48 pm

क्या है खबर?

नोएडा में क्रिकेट खेलते समय रविवार को एक इंजीनियर मैदान पर गिर गया और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंजीनियर विकास नेगी रन लेने के लिए पिच के दूसरी तरफ दौड़े, लेकिन बीच में ही गिर गए। उन्हें गिरता देख विकेटकीपर सहित अन्य खिलाड़ी भी मदद के लिए उनकी तरफ दौड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामला

कोरोना का शिकार थे विकास

पुलिस नेगी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई और डॉक्टर्स ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, विकास कोविड का शिकार थे, लेकिन स्वस्थ थे। खुद को फिट रखने के लिए वह अक्सर नोएडा और दिल्ली में क्रिकेट खेलते थे। बता दें, पिछले कुछ सालों में युवाओं में दिल के दौरे के मामले बढ़े हैं। हृदय रोग दुनियाभर में मृत्यु का एक बड़ा कारण है और इससे जुड़े मामले बढ़े हैं।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो हो रहा वायरल