पहलवानों के धरने में पहुंचे विजेंदर सिंह को मंच से उतारा, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
भारतीय मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों का साथ देने जंतर-मंतर पहुंचे थे। इस दौरान वह मंच पर बैठे थे, लेकिन पहलवानों ने उनसे नीचे उतरने का आग्रह किया।
पहलवानों का कहना था कि उनके साथ नीचे बैठकर समर्थन दिया जाए, क्योंकि मंच पर बैठने से उनके धरने को राजनीतिक रंग दिया जा सकता है।
इससे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता वृंदा करात को भी मंच से उतारा जा चुका है।
मामला
बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं पहलवान
दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट के नेतृत्व में कई महिला पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोचों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है।
देश के तमाम दिग्गज पहलवान इस धरने में शामिल हैं और वे बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
पहलवानों का जत्था खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिल चुका है, लेकिन अब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकला है।