विजय हजारे ट्रॉफी: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई की टीम का हुआ ऐलान
क्या है खबर?
आगामी 20 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की 22 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।
टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है जबकि पृथ्वी शॉ उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
हाल ही में समाप्त हुई मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर चोट के कारण नहीं खेल सके थे और टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए दिखे थे।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बल्लेबाजी
मजबूत है बल्लेबाजी विभाग
मुंबई के बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के कंधो पर रहने वाली है।
इनके अलावा बल्लेबाजी विभाग में टीम के पास ऑलराउंडर शिवम दूबे और लिमिटेड ओवर स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।
वहीं मुंबई की टीम में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अखिल हेरवाडकर जैसे युवा खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे।
इनके अलावा आदित्य तारे के रूप में बल्लेबाजी क्रम में अनुभवी विकेटकीपर मौजूद हैं।
गेंदबाजी
ऐसा है गेंदबाजी विभाग
अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी एक बार फिर से तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
उनके अलावा तुषार देशपांडे, आकाश पारकर, अथर्व अंकोलेकर और स्पिनर शम्स मुलानी अन्य मुख्य गेंदबाज होंगे।
बता दें हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धवल कुलकर्णी चार मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके थे। दूसरी तरफ तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी भी काफी महंगे साबित हुए थे।
जानकारी
मुंबई की 22 सदस्यीय टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अखिल हेरवाडकर, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, चिन्मय सुतार, आदित्य तारे, हार्दिक तामोरे, शिवम दूबे, आकाश पारकर, आतिफ अत्तरवाला, अथर्व अंकोलेकर, साईराज पाटिल, सुजीत नायक, तनुश कोटियन, प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत और मोहित अवस्थी।
हेडकोच
रमेश पोवार बने मुंबई के नए हेडकोच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद अमित पग्निस ने हेडकोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
पिछले कुछ दिनों से लगातार रमेश पोवार और अमोल मजूमदार के बीच चल रही रेस में पोवार ने बाजी मार ली है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व हेडकोच पोवार अब मुंबई क्रिकेट टीम के कोच होंगे।
पोवार ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे खेले हैं।
जानकारी
एलीट ग्रुप-D में शामिल हैं मुंबई
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुदुचेरी के साथ एलीट ग्रुप-D में रखा गया है। मुंबई अपने सभी मैच जयपुर में खेलेगी।