विजय हजारे ट्रॉफी: मयंक अग्रवाल ने लिस्ट-A करियर का 15वां शतक लगाया, कर्नाटक को दिलाई जीत
कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 सीजन के तीसरे दौर के मुकाबले में शानदार शतकीय पारी (139) खेली। उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत के लिए मिले 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 139 रन बनाए। उनके शतक की मदद से कर्नाटक ने मैच में एक विकेट से जीत दर्ज की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से कर्नाटक ने दर्ज की जीत
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 247 रन बनाए। पंजाब से अनमोलप्रीत सिंह ने अर्धशतक (51) लगाया। कर्नाटक की ओर से अभिलाष शेट्टी ने 5 विकेट लिए। जवाब में कर्नाटक से मयंक और निकिन जोश ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। सधी हुई शुरुआत के बाद कर्नाटक ने एक समय 84 रन पर 4 विकेट खो दिए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मयंक ने नाबाद शतक लगाकर जीत दिलाई।
वासुकी कौशिक और मयंक ने 10वें विकेट के लिए की 48 रन की साझेदारी
कर्नाटक क्रिकेट टीम ने 203 रन के स्कोर पर अपना नौवां विकेट खोया था। ऐसे में मयंक ने 10वें विकेट के लिए वासुकी कौशिक (7) के साथ मिलकर 48 रन की अटूट साझेदारी की। कर्नाटक ने 47.3 ओवर में 251/9 रन बनाकर जीत दर्ज की।
मयंक ने लगाया अपना 15वां लिस्ट-A शतक
मयंक ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अब तक 116 मैच खेले हैं, जिसमें 45 से अधिक की औसत के साथ 5,169 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 15 शतक और 23 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 176 रन रहा है। मयंक भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 5 वनडे भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17.20 की औसत के साथ 86 रन बनाए हैं।
मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में मयंक ने लगाया अपना पहला शतक
मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 3 मैचों में 102.00 की औसत के साथ 204 रन बनाए। वह फिलहाल मौजूदा सीजन में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में अनमोलप्रीत (221), अंकित कुमार (212), अंकित कालसी (211) और युवराज चौधरी (210) हैं। इस मैच से पहले मयंक ने मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पहले मैच में 47 रन की पारी खेली थी। इसके बाद पुडुचेरी के विरुद्ध उन्होंने 18 रन बनाए थे।