Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी: महाराष्ट्र के अंकित बावने ने इस सीजन में लगाया अपना तीसरा शतक
अंकित बावने ने इस सीजन में लगाया अपना तीसरा शतक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/ankeetbawne)

विजय हजारे ट्रॉफी: महाराष्ट्र के अंकित बावने ने इस सीजन में लगाया अपना तीसरा शतक

Dec 05, 2023
03:30 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अंकित बावने ने इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 105 गेंदों पर 167 रनों की जोरदार पारी खेली, जिससे महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाए। यह बावने के लिस्ट-A करियर का कुल 14वां और इस संस्करण में तीसरा शतक था। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही बावने की पारी

महाराष्ट्र से ओम भोसले (60) और कौशल तांबे (51) की सलामी जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। पारी के 17वें ओवर में बावने क्रीज पर आए और उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। इस अनुभवी बल्लेबाज ने ऋषभ राठौड़ के साथ मिलकर 162 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। वह 17 चौके और 10 छक्के लगाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।

रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं बावने 

बावने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद इस सूची में रुतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में 12 शतक लगाए हुए हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा विजय हजारे ट्रॉफी में 11 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस बीच यशपाल सिंह ने 10 शतक लगाए हुए हैं।

जानकारी

मौजूदा सीजन में जबरदस्त लय में चल रहे हैं बावने

बावने ने इस सीजन में अब तक 6 पारियों में 98.20 की औसत और 113.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 491 रन बना लिए हैं। वह फिलहाल अर्सलान खान (508) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।

आंकड़े

बावने के लिस्ट-A करियर पर एक नजर

बावने का लिस्ट-A क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 50 ओवर प्रारूप में कुल 116 मैच खेले हैं, जिसमें 45 से अधिक की औसत से 4,260 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक के अलावा 16 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2009 में गुजरात के खिलाफ अपने लिस्ट-A करियर का आगाज किया। उनके नाम 110 फर्स्ट-क्लास मैचों में 51.69 की औसत और 21 शतकों की मदद से 7,341 रन भी हैं।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र ने बनाया विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

क्रिकइंफो के अनुसार, महाराष्ट्र ने आज (427/6) विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है। भारत के लिस्ट-A क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तमिलनाडु (506/2) के नाम पर है, जो 2022 के सीजन में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाया था। इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर मुंबई (457/4) के नाम पर है, जो उन्होंने 2021 के सीजन में पुडुचेरी के खिलाफ बनाया था।