विजय हजारे ट्रॉफी: प्रदीप सांगवान की अगुवाई में दिल्ली की टीम घोषित, शिखर धवन भी शामिल
आगामी 20 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होनी है, जिसके लिए शुक्रवार को दिल्ली की टीम का ऐलान किया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि युवा बल्लेबाज हिम्मत सिंह उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। दिल्ली की 22 सदस्यीय टीम में शिखर धवन भी शामिल किए गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी टीम पर।
विजय हजारे के कुछ ही मैच खेल सकेंगे धवन
धवन के विजय हजारे ट्रॉफी में शुरुआती कुछ मैच खेलने की संभावना है। दरअसल, 12 मार्च से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेली जानी है और धवन भारतीय टीम प्रबंधन की योजनाओं में शामिल हैं। बता दें अभी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम नहीं चुनी गई है। उनके अलावा पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा भी टीम में चुने गए हैं।
ये है दिल्ली की 22 सदस्यीय टीम
प्रदीप सांगवान (कप्तान), शिखर धवन, मनजोत कालरा, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, नितीश राणा, हिम्मत सिंह, उन्मुक्त चंद, जोंटी सिद्धू, ललित यादव, सिद्धांत शर्मा, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, हितेन दलाल, कुंवर बिधूड़ी, वैभव कांडपाल, सिमरजीत सिंह, शिवहंक वशिष्ठ, शिवम शर्मा, विजन पंचाल, कुलवंत खेजरोलिया, तेजस वरोका।
एक बार ही खिताब जीत सकी है दिल्ली
दिल्ली की टीम ने सिर्फ एक बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। रजत भाटिया की कप्तानी में दिल्ली ने 2012-13 सीजन के फाइनल में असम को 75 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली को मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुदुचेरी के साथ एलीट ग्रुप-D में रखा गया है। दिल्ली अपने सभी ग्रुप स्टेज के मैच जयपुर में खेलेगी।
राजकुमार शर्मा होंगे दिल्ली के कोच
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में दिल्ली की टीम आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में चुनौती पेश करते हुए नजर आएगी। सभी टीमें 13 फरवरी से बायो बबल में प्रवेश करेंगी। इसके बाद BCCI के प्रोटोकॉल के तहत सभी खिलाड़ियों के तीन RT-PCR टेस्ट होंगे। इसके बाद नॉकआउट चरण की शुरुआत से पहले भी तीन टेस्ट किए जाएंगे। बता दें कि प्री क्वार्टर फाइनल की शुरुआत 07 मार्च से होनी है।