20 फरवरी से शुरु होगी विजय हजारे ट्रॉफी, जारी किया गया कार्यक्रम
भारत की घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी 20 फरवरी से 14 मार्च तक खेली जाएगी। टूर्नामेंट का लीग चरण 20 फरवरी से लेकर 01 मार्च तक खेला जाना है। आठ और नौ मार्च को क्वार्टर फाइनल के साथ टूर्नामेंट का नॉकआउट चरण शुरु होगा। 11 मार्च को दोनो सेमीफाइनल और 14 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। आइए जानते हैं टूर्नामेंट शुरु होने से पहले इससे जुड़ी अहम बातें।
एलीट और प्लेट ग्रुप की जानकारी
टीमों को छह ग्रुपों में बांटा गया हैं जिसमें एलीट A, B, C, D, E और प्लेट ग्रुप शामिल हैं। एलीट ग्रुप के मुकाबले सूरत, इंदौर, बैंगलोर, जयपुर और कोलकाता में खेले जाएंगे। प्लेट ग्रुप के मुकाबले तमिलनाडु में ही अलग-अलग जगहों पर खेले जाने हैं। एलीट ग्रुप में छह टीमें शामिल रहेंगी तो वहीं प्लेट ग्रुप में कुल आठ टीमें रहेंगी। टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी।
ऐसा रहा है टीमों का ड्रॉ
विजय हजारे ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक को ग्रुप C में जगह मिली है। उन्होंने तमिलनाडु को फाइनल में 60 रनों से हराया था। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली उपविजेता तमिलनाडु को ग्रुप B में रखा गया है। आपको बता दें कि उन्होंने 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता था। पूर्व चैंपियन दिल्ली और मुंबई दोनों को ग्रुप D में रखा गया है।
इस तरह ग्रुपों में हुआ है टीमों का बंटवारा
एलीट A: गुजरात, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा। मैदान- सूरत। एलीट B: तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश। मैदान- इंदौर। एलीट C: कर्नाटक, उत्तर-प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे, बिहार। मैदान- बैंगलोर। एलीट D: दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमांचल प्रदेश, राजस्थान, पुडुचेरी। मैदान- जयपुर। एलीट E: बंगाल, सर्विसेज, जम्मू एंड कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़। मैदान- कोलकाता। प्लेट ग्रुप: उत्तराखंड, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरुणांचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम। मैदान- तमिलनाडु।
सभी टीमों को फॉलो करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल
BCCI के कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी टीमों टूर्नामेंट शुरु होने से एक हफ्ते पर 13 फरवरी को अपने-अपने शहर पहुंचेंगी। इसके बाद उन्हें कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। खिलाड़ियों को राज्य और BCCI द्वारा निश्चित किए गए समय तक क्वारंटाइन भी रहना होगा। 13, 15 और 17 फरवरी को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ का कोरोना टेस्ट होगा। 18 और 19 फरवरी को खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे।