विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: मयंक अग्रवाल ने लगातार तीसरा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपना जोरदार फॉर्म जारी रखा है।
उन्होंने पांचवें दौर के मुकाबले में हरियाणा क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक (124) लगाया।
दिलचस्प रूप से यह मयंक का मौजूदा सीजन में लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मयंक की पारी
कर्नाटक से पारी की शुरुआत करने मयंक ने शुरुआत में कुछ संभलकर बल्लेबाजी की।
क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने अपनी रन गति में इजाफा किया और 95 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
उन्होंने निकिन जोस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी भी निभाई।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मयंक 112 गेंदों में 124 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए।
आंकड़े
मयंक ने अपने लिस्ट-A करियर का 17वां शतक लगाया
मयंक ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अब तक 118 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 50 की औसत के साथ 5,350 से अधिक रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 17 शतक और 23 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 176 रन रहा है।
मयंक भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 5 वनडे भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17.20 की औसत के साथ 86 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में 400 से अधिक रन बना चुके हैं मयंक
मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 5 मैचों में 142.66 की औसत और 117.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 428 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने 3 शतक लगाए हैं। वह फिलहाल मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 400 रन के आंकड़े को नहीं छू सके हैं।
उन्होंने इस मैच से पहले पंजाब के खिलाफ 139* रन और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 100* रन बनाए थे।