Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: करुण नायर ने जड़ा लगातार चौथा शतक, हासिल की ये उपलब्धि
करुण नायर ने जड़ा लगातार चौथा शतक (तस्वीर: एक्स/@PunjabKingsIPL)

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: करुण नायर ने जड़ा लगातार चौथा शतक, हासिल की ये उपलब्धि

Jan 12, 2025
04:57 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने अपना जोरदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 122 रन बनाए। यह उनका लगातार चौथा शतक रहा, जिसकी बदौलत विदर्भ ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की। आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

क्लब 

इस विशेष सूची में शामिल हुए नायर 

नायर अब लिस्ट-A क्रिकेट में लगातार 4 शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले देवदत्त पडिक्कल और एन जगदीशन ऐसा कारनामा कर चुके हैं। यह मौजूदा सीजन में नायर के बल्ले से निकलने वाला कुल पांचवां शतक है। वह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

आंकड़े 

विजय हजारे ट्रॉफी में फिलहाल सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं नायर 

नायर ने विजय हजारे के अब तक के सीजन में 6 पारियों में 664.00 की औसत और 120.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 664 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 5 शतक लगाए हैं। दिलचस्प रूप से वह सिर्फ एक पारी में आउट हुए हैं। मौजूदा सीजन में उनके स्कोर क्रमशः 112*, 44*, 163*, 111*, 112 और 122* रन है। उनके बाद कर्नाटक में मयंक अग्रवाल ने 619 रन अपने नाम किए हैं।