विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: कनार्टक और विदर्भ के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, जानिए जरुरी बातें
क्या है खबर?
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का खिताबी मुकाबला शनिवार (18 जनवरी) को कर्नाटक क्रिकेट टीम और विदर्भ के बीच खेला जाएगा।
वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में दर्शकों को एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
कारण यह है कि दोनों ही टीमों का प्रतियोगिता में प्रदर्शन शानदार रहा है और खिताब जीतने को आतुर है।
आइए मुकाबले से जुड़ी सभी जरूरी बाते जानते हैं।
पिच
कैसी होगी फाइनल मुकाबले की पिच?
वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, क्योंकि स्पिनरों ने मध्य ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
हालांकि, विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीमों ने 300 से अधिक का स्कोर बनाया था। ऐसे में हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मैच को दर्शक जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट के साथ स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) देख सकते हैं।
सफर
कर्नाटक ने इस तरह से बनाई फाइनल में जगह
कर्नाटक ने पहले सेमीफाइनल मैच में गत चैंपियन हरियाणा को हराकर फाइनल में जगह पक्की की है।
मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। इससे पहले टूर्नामेंट में कर्नाटक ने ग्रुप-C में शीर्ष स्थान हासिल किया था, उसने लीग चरण के 7 में से 6 मैच जीत थे।
क्वार्टर फाइनल में उसने बड़ौदा को मात दी थी। बता दें कि कर्नाटक ने अपने पिछले चारों विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल जीते हैं।
प्रदर्शन
कैसा रहा है विदर्भ का फाइनल तक का सफर?
दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रनों से हराकर पहली बार इस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है।
यह जीत ध्रुव शौरी और यश राठौड़ के शतकों तथा कप्तान करुण नायर के शानदार प्रदर्शन से मिली थी।
विदर्भ ने ग्रुप-D में शीर्ष स्थान हासिल किया था और अपने सभी छह मैच जीते थे।
इसके बाद खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उसने राजस्थान क्रिकेट टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
प्लेइंग इलेवन
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
विदर्भ की संभावित इलेवन: ध्रुव शौरी, यश राठौड़, करुण नायर (कप्तान), अपूर्व वानखड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर और दर्शन नालकंडे।
कर्नाटक की संभावित इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अनीश केवी, स्मरण रविचंद्रन, कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, श्रेयस गोपाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक और अभिलाष शेट्टी।
प्रदर्शन
कर्नाटक के लिए इन्होंने किया है शानदार प्रदर्शन
मयंक ने कर्नाटक की अगुआई की है और वह 103.16 की औसत से 619 रन बनाकर इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसमें 4 शतक शामिल हैं।
पडिक्कल ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में क्रमशः 102 और 86 रन की पारी खेली है।
श्रेयस गोपाल टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 24.22 की औसत से सर्वाधिक 18 विकेट झटके हैं। तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक 26.20 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं।
प्रदर्शन
विदर्भ के लिए किसने किया है दमदार प्रदर्शन?
नायर विदर्भ के लिए लगातार रन बना रहे हैं, उन्होंने 7 पारियों में 5 शतक बनाए हैं। उन्होंने अब तक 752 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।
ध्रुव शौरी (64 की औसत से 384 रन) और यश राठौड़ (76.80 की औसत से 384 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
नचिकेत 24.20 की औसत से 15 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हर्ष 22.78 की औसत से 14 विकेट दूसरें नंबर पर हैं।