Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी 2023, सेमीफाइनल: टी नटराजन ने हरियाणा के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े
टी नटराजन ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@Natarajan_91)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023, सेमीफाइनल: टी नटराजन ने हरियाणा के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े

Dec 13, 2023
06:07 pm

क्या है खबर?

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को तमिलनाडु क्रिकेट टीम के गेंदबाज टी नटराजन ने शानदार प्रदर्शन किया। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हरियाणा क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने कोटे के 10 ओवर में 7.90 की इकॉनमी से 79 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने युवराज सिंह (65), अंकित कुमार (12) और सुमित कुमार (48) के विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रविश्रीनिवासन साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।

प्रदर्शन

लिस्ट-A में नटराजन का प्रदर्शन

लिस्ट-A में नटराजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 25 मैच की 25 पारियों में करीब 30 की औसत 4.8 की इकॉनमी से 32 विकेट चटकाए हैं। 4/38 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो नटराजन ने गोवा के खिलाफ 1/68, बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 2/20, बड़ौदा के खिलाफ 4/38, पंजाब के खिलाफ 1/35, मध्यप्रदेश के खिलाफ 1/35 और नागालैंड के खिलाफ 1/15 विकेट लिए थे।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नटराजन का प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नटराजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 1 टेस्ट मैच की 2 पारियों में 3 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 वनडे में 47.66 की औसत और 7.15 की इकॉनमी से 3 विकेट अपने नाम किए हैं। 2/70 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 4 पारियों में 17.42 की औसत और 7.62 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं। 3/30 इस प्रारूप में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।