विजय हजारे ट्रॉफी 2023: केएस भरत ने लगाया शतक, पूरे किए अपने 2,000 लिस्ट-A रन
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान केएस भरत ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक (117*) लगाया है। उनकी इस पारी की मदद से आंध्र प्रदेश ने मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की। अपने इस शतकीय पारी के दौरान भरत ने अपने लिस्ट-A करियर के 2,000 रन भी पूरे किए हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही भरत की पारी
जीत के लिए मिले 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र ने 9 के स्कोर पर हनुमा विहारी (5) का विकेट खो दिया। खराब शुरुआत के बाद भरत ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से अश्विन हेब्बार का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने 226 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। भरत ने 108 गेंदों में 117* रन बनाए, जबकि हेब्बार ने 93 गेंदों में 103* रन की पारी खेली।
भरत ने पूरे किए अपने 2,000 लिस्ट-A रन
यह भरत के लिस्ट-A क्रिकेट करियर का 7वां शतक रहा और इस दौरान उन्होंने अपने 2,000 रन का आंकड़ा छूआ। 30 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने लिस्ट-A करियर में अब तक 66 मैच खेले हैं, जिसमें 35.32 की औसत और 78.58 की स्ट्राइक रेट से 2,084 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 161 रन उनका सर्वोच्च रहा है। वह 7 शतक के अलावा 6 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।
अब तक 5 टेस्ट खेल चुके हैं भरत
भरत ने अब तक 5 टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 44 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 129 रन बनाए हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग में तो प्रभाव छोड़ा है, लेकिन सीमित अंतरराष्ट्रीय मौकों में वह बल्ले से कमाल नहीं कर सके हैं। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में भी खेले थे, जिसमें उनके स्कोर 5 और 23 रन रहे थे।
भरत के शतक की बदौलत आंध्र प्रदेश ने दर्ज की आसान जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश ने अपने कप्तान नीलम ओबी (17) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद सचिन शर्मा ने शानदार शतक (100*) लगाया, जबकि अप्रमेय जयसवाल ने 36 गेंदों में 45 रन की पारी खेली और टीम ने 234/4 का स्कोर बनाया। जवाब में आंध्र ने विहारी का विकेट को जल्दी खो दिया लेकिन भरत और हेब्बार ने 226 रन की नाबाद साझेदारी करके 34.1 ओवर में जीत दिला दी।