विजय हजारे ट्रॉफी 2023: संजू सैमसन ने अपने लिस्ट-A करियर में लगाया दूसरा शतक
क्या है खबर?
केरल क्रिकेट टीम के कप्तान संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के 7वें राउंड के मुकाबले में शानदार शतक (128) लगाया।
उन्होंने रेलवे के खिलाफ मैच में जीत के लिए मिले 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पारी खेली। इसके बावजूद केरल को इस मैच में शिकस्त मिली।
यह उनके लिस्ट-A करियर का सिर्फ दूसरा शतक रहा।
यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली सिर्फ दूसरी 50 से अधिक रन की पारी रही।
पारी
दबाव की घड़ी में सैमसन ने लगाया शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल ने सिर्फ 26 रन पर अपना तीसरा विकेट खो दिया था, तब सैमसन क्रीज पर आए।
उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से शुरुआत में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की।
क्रीज पर टिक जाने के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने समय-समय पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए।
वह 139 गेंदों पर 128 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
उन्होंने 5वें विकेट के लिए श्रेयस गोपाल (53) के साथ मिलकर 138 रन की साझेदारी भी की।
लिस्ट-A करियर
संजू के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
लिस्ट-A क्रिकेट करियर में सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 124 मैच की 116 पारियों में करीब 33 की औसत से 3,300 से अधिक रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 212* रन है।
इस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अपने पिछले मैच में उन्होंने पुदुचेरी के खिलाफ नाबाद 35 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ 55 रन की पारी खेली थी।
अंतरराष्ट्रीय करियर
ऐसा रहा है सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर
सैमसन का वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 13 मुकाबलों में 55.71 की शानदार औसत से 390 रन बनाए हैं। इस दौरान 104 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 रन रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
साथ ही 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 21 पारियों में उन्होंने 19.68 की औसत और 133.57 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है।
लेखा-जोखा
सैमसन की पारी के बावजूद केरल को 18 रन से मिली हार
सैमसन के शतक के बावजूद केरल इस मैच को जीत नहीं सका। पूरे ओवर खेलने के बाद केरल 237/8 का स्कोर ही बना सका।
सैमसन के अलावा गोपाल ने 63 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।
केरल के शीर्षक्रम के ज्यादातर बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और यही टीम की हार का मुख्य कारण रहा।
रेलवे की ओर से गेंदबाजी में राहुल शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में चुने गए हैं सैमसन
सैमसन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 17 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। केएल राहुल की कप्तानी में भारत ये वनडे सीरीज खेलेगा। सैमसन आखिरी बार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे खेलते हुए नजर आए थे।