विजय हजारे ट्रॉफी 2023: साई सुदर्शन ने लगाया लिस्ट-A करियर का अपना छठा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने गोवा क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में शानदार शतक (125) लगाया है।
यह उनके लिस्ट-A करियर का छठा शतक है। उनकी पारी की मदद से तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए हैं।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही सुदर्शन की पारी
तमिलनाडु ने 16 रन के स्कोर तक अपने 2 विकेट खो दिए थे। खराब शुरुआत के बाद सुदर्शन ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
उन्होंने बाबा अपराजित (40) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की।
जमकर बल्लेबाजी कर रहे सुदर्शन ने अपना शतक पूरा किया। वह 144 गेंदों में 125 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
उन्हें पारी के 25वें ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने बोल्ड किया।
लिस्ट-A करियर
सुदर्शन के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने अब तक 20 लिस्ट-A मैचों में लगभग 70 की औसत के साथ 1,213 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 154 रन रहा है।
उन्होंने पिछले साल मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना लिस्ट-A डेब्यू किया था। अपने करियर की पहली पारी में उन्होंने 24 रन बनाए थे।
साई
IPL 2023 में प्रभावित कर चुके हैं सुदर्शन
इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था।
उन्होंने पिछले सीजन में 8 पारियों में 51.71 के बल्लेबाजी औसत और 141.41 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे।
IPL 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 96 रन की पारी खेली थी।
बल्लेबाजी
ऐसी रही तमिलनाडु की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने वाली तमिलनाडु की ओर से सुदर्शन के अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 31 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली और अपराजित ने 49 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया।
गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर और कप्तान दर्शन मिसाल ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए।
इसी तरह अक्षय गर्ग और मोहित रेडकर के खाते में 1-1 विकेट आया।