विजय हजारे ट्रॉफी 2023: नवदीप सैनी ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठिट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में रविवार को दिल्ली क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने उम्दा गेंदबाजी की।
चडीगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 8.2 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से 35 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं।
उनके अलावा हर्षित राणा को भी 3 विकेट मिले। आयुष बदोनी और हर्ष त्यागी के खाते में 2-2 विकेट आए।
यह मुकाबला दिल्ली ने 69 रन से अपने नाम किया।
प्रदर्शन
लिस्ट-A में सैनी के आंकड़े
टूर्नामेंट में सैनी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हरियाणा क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में 62 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
लिस्ट-A में सैनी के प्रदर्शन के बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 67 मुकाबलों में करीब 32 की औसत और 5.3 की इकॉनमी से 98 विकेट झटके हैं। 5/46 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
सैनी ने 10 दिसंबर, 2015 को बड़ौदा क्रिकेट टीम के खिलाफ लिस्ट-A करियर की शुरुआत की थी।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सैनी का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सैनी के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 2 टेस्ट की 4 पारियों में 43 की औसत और 4.11 की इकॉनमी से 4 विकेट झटके हैं।
8 वनडे में उन्होंने 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 80.16 की और इकॉनमी 6.87 की रही है। 2/58 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सैनी ने 18.07 की औसत और 7.15 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं।