विजय हजारे ट्रॉफी 2023: मनीष पांडे ने लगाया लिस्ट-A करियर का 38वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठिट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में शनिवार को मनीष पांडे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
उन्होंने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड A में कर्नाटक क्रिकेट टीम की ओर से उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
पांडे ने 40 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 140 की रही। यह पांडे के लिस्ट-A करियर का 38वां अर्धशतक है।
प्रदर्शन
लिस्ट-A में पांडे के आंकड़े
पांडे ने अब तक खेले 185 लिस्ट-A की 175 पारियों में करीब 45 की औसत और 94 की स्ट्राइक रेट से 6,122 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 10 शतक भी लगाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 142 रन है।
विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले मैच में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ पांड़े 14 गेंदों पर 164.28 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया था।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांडे का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांड़े के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 29 वनडे में 566 रन बनाए।
इस दौरान उनकी औसत 33.29 की और स्ट्राइक रेट 90.56 की रही। वह वनडे में 2 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगा चुके हैं।
39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 33 पारियों में पांडे ने 44.31 की औसत और 126.15 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में वह 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 79* रन है।